
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत लोगों को मोटिवेट करने का अभियान जोर शोर से चल रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के जिला व खंड प्रेरकों द्वारा गांवों में जाकर लोगों को शौचालय के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिससे दो अक्टूबर 2018 तक पूरे जिले को खुले में शौच से मुक्त किया जा सके। लोगों को जागरूक करने के लिए माॅर्निंग फाॅलोअप की अनिवार्यता भी कर दी गई है।
ऐसे जगेगी स्वच्छता की अलख
स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में पांच डीसी, प्रत्येक ब्लाक में दो-दो बीसी नियुक्त किए गए हैं। इनके अलावा बीडीओ, एडीओ पंचायत और ग्राम पंचायत सचिचों को शौचालय बनाने के काम में लगाया गया है। डीएम नेहा शर्मा और सीडीओ नेहा जैन ने पूरे जिले को दो अक्टूबर से पहले ही ओडीएफ करने की जिम्मेदारी उठाई है। इसके लिए उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को इस मिशन को पूरा करने के लिए लगाया है।
गांव-गांव में कर रहे जागरूक
प्रत्येक जिला प्रेरक को दो ब्लाकों की जिम्मेदारी दी गई है। इसके तहत इनके द्वारा गांव-गांव जाकर बैठकें और सभाएं की जा रहीं हैं। लोगों को शौचालय के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्हें खुले में शैच से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया जा रहा है। जिला प्रेरक ने ग्रामीणों को बताया कि घर की इज्जत को बचाए रखने में शौचालय की मुख्य भूमिका होती है। देहात क्षेत्रों में खुले में शौच जाने के दौरान छेडखानी और दुष्कर्म की घटनाएं सामते आती हैं।
बीमारियों से होता है बचाव
उन्होंने बताया कि शौचालय में शौच करने से बीमा रियों से बचा व किया जा सकता है। स्वयं शौचालय बनाने वालों को सरकार और जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित करने की बा त कही गई। इस दौरान कई गांवों में ग्रामीणों ने स्वच्छता का संकल्प लेकर खुले में शौच करने से तौबा की।
Published on:
03 May 2018 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
