10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में हो रहा इतना बड़ा धार्मिक आयोजन, सुनकर आप भी हो जाएंगे भक्ति में मगन, देखें वीडियो

— श्रीराम कथा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा, टूंडला के ठा. बीरी सिंह कॉलेज के मैदान में शुरू हुई रामकथा, कथा का आस्था भजन चैनल पर किया जा रहा सीधा प्रसारण।

2 min read
Google source verification
Ram katha

Ram katha

फिरोजाबाद। मंगलवार को श्रीराम कथा को लेकर नगर में कलश यात्रा निकाली गई। 1001 महिलाएं पीत वस्त्र धारण कर सिर पर कलश लेकर चल रहीं थीं। कथा का आस्था भजन चैनल पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है। कलश यात्रा के दौरान समूचा नगर भक्ति की रसधारा में सरोबार हो गया। राहें जय श्रीराम के उद्घोषों से गुंजायमान हो गईं।

यह भी पढ़ें—

वीडियो: काली पल्सर सवारों ने 52 सेकंड में कर दिया ऐेसा काम कि पूरे जिले की पुलिस खोज रही इन्हें, पढ़िए क्या है पूरा मामला

निकाली गई कलश यात्रा
नगर के ठा. बीरी सिंह कॉलेज के मैदान में श्रीराम कथा का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। कथा से पूर्व नगर में कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का शुभारंभ एटा रोड स्थित माता के मंदिर से हुआ। जहां से 1001 महिलाएं पीत वस्त्र धारण कर सिर पर कलश रखकर निकलीं। कथा वाचक सुशील शास्त्री कलश यात्रा के पीछे रथ पर सवार थे। इस दौरान आगे चल रहे बैंड मधुर ध्वनि बिखेर रहे थे। कलश यात्रा का कथा पांडाल पर आकर समापन हुआ।

यह भी पढ़ें—

ओडीएफ की जांच करने पहुंची टीम को किया जा रहा था गुमराह, मौके पर पहुंचे तो हकीकत देखकर रह गए हलकान

कलशों को कराया स्थापित
जहां कथा वाचक ने कलशों को स्थापित कराया। उन्होंने कहा कि कलश उठाने वाली महिलाएं सौभाग्यवती होती हैं। कलश उठाने का काम भी हर किसी को नसीब नहीं होता। कलश सिर पर रखने से व्यक्ति के सभी संकटों को ईश्वर हर लेते हैं। शुभ कार्य से पूर्व कलश स्थापना करना शुभ माना जाता है। कलश यात्रा में प्रेमप्रताप शुक्ला, सुमन शुक्ला, किशन शर्मा, ऊषा शर्मा, आकाश शर्मा, प्रवीन पाठक, कुल्दीप दुबे, राजू यादव, वीरेश रावत, मिंटू पलिया, उमेश कुमार, पियूष शुक्ला, नवीन गौतम, मनोज शर्मा, सोमेश्वर शर्मा, देवेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें—

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को कुछ इस तरह दी गई काव्यांजलि, देखें वीडियो