8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुल्हन सजी थी, बरात आने ही वाली थी… फिर एक कॉल ने सब बर्बाद कर दिया

सपनों की डोली सजी थी, दुल्हन ने मेहंदी रचाई थी। रिश्तेदार आ चुके थे, लेकिन बरात नहीं आई। फिरोजाबाद के एक मोहल्ले की युवती का निकाह रसूलपुर थाना क्षेत्र के युवक से 6 अप्रैल को होना तय हुआ था। तय तिथि पर बरात आनी थी, लेकिन बरात लाने से पहले रविवार की सुबह लड़के वालों ने ऐसी शर्त रख दी कि लड़की वालों क होश उड़ गए।

less than 1 minute read
Google source verification
dulha dulhan news, shadi-barat, ,UP News, Amazing groom, marriage, UP Latest News, UP Hindi News, Uttar Pradesh news, Wedding Season, Firozabad

Wedding Season

थाना रसूलपुर के पुराना रसूलपुर निवासी एक युवती की कलावती स्कूल के समीप रहने वाले युवक से निकाह तय हुआ था। रविवार सुबह करीब छह बजे लड़की के पिता को लड़के के पिता ने फोन कर दहेज में दस लाख रुपये की मांग रख दी। जब लड़की के पिता ने असमर्थता जताई, तो दूसरी ओर से साफ कह दिया गया कि अब बरात नहीं आएगी।

लड़के वालों ने की लड़की वालों की पिटाई

जिस घर में खुशियों की गूंज होनी थी, वहां सन्नाटा पसर गया। सजी- धजी दुल्हन दरवाजे की ओर आंसू लिए निहारती रही। जब लड़की पक्ष के लोग बरात न आने का कारण जानने के लिए लड़के के घर पहुंचे तो लड़के वालों ने उनकी पिटाई कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दस लाख दो वरना शादी कैंसिल

लड़की के पिता ने बताया कि निकाह की सारी तैयारियां पूरी थीं। शादी के कार्ड आदि बंट चुके थे। घर में मेहमान आ चुके थे, दहेज का सामान खरीद लिया गया था, खाने का इंतजाम था। लेकिन लड़के वालों की मांग ने सबकुछ बर्बाद कर दिया। विवाह स्थल पर खामोशी पसर गई। हर चेहरा उदास था। दुल्हन की सहेलियां, रिश्तेदार, सब सकते में थे। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर क्या हो गया। पुलिस ने बताया कि मामले की उन्हें जानकारी है, लेकिन अब तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।