
theft in sarees showroom
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक सप्ताह से शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरा होगा, जिस दिन कहीं न कहीं चोरी के मामले सामने नहीं आ रहे हों। ऐसा ही एक मामला थाना टूंडला क्षेत्र में सामने आया है। जहां चोरों ने थाने के सामने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर साड़ी के शोरूम का ताला तोड़कर लाखों रुपए की साड़ी और नगदी चुराकर ले गए।
ये भी पढ़ें - अयोध्या में राम मंदिर के लिए नहीं करना होगा अब अत्यधिक इंतजार, देखें वीडियो
टूंडला थाना क्षेत्र का है मामला
मामला थाना टूंडला क्षेत्र के एमपी रोड का है। नगर के स्टेशन रोड स्थित थाने से चंद कदम की दूरी पर राधा साड़ी एंपोरियम के नाम से साड़ी का शोरूम है। शोरूम मालिक अखिल रावत रविवार को किसी काम से बाहर गए थे। उस दिन दुकान बंद थी। सोमवार सुबह लोगों ने उन्हें जानकारी दी कि उनके शोरूम में चोरी हो गई है। जब वह मौके पर पहुंचे तो शोरूम का नजारा देखकर हैरान रह गए। शोरूम में सामान चारों ओर बिखरा पड़ा था।
लाखों का सामान किया पार
सहालग होने के कारण शोरूम स्वामी ने लहंगा, ओढ़नी और कीमती साड़ियां स्टॉक में मंगाई थीं। उनका कहना है कि गोदाम में रखे लाखें रुपये के स्टॉक को भी चोर चुराकर ले गए। चोरों ने मैन रास्ते में लगे शटर के तालों को तोड़ दिया और गेट के कांच को तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए। चोर गाड़ी में भरकर पूरा सामान ले गए। पीड़ित के मुताबिक चोर एक साल में दूसरी बार उनके शोरूम से चोरी करके ले गए हैं। इससे पहले भी चोर जंगला उखाड़कर चोरी करके ले गए थे। मामले को लेकर थाने में तहरीर दी गई है।
Published on:
23 Apr 2018 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
