
Chori
फिरोजाबाद। चोरों के पास चोरी करने के नायाब तरीके हैं। चोरों ने अबकी बार एक घर से लाखों के जेवर और नगदी चुरा ली। चोरों ने घटना को अंजाम उस समय दिया जब परिवार के सभी लोग अपने—अपने कमरों में सो रहे थे और समीप ही खेत में ट्रैक्टर से जुताई का काम चल रहा था। इसी का फायदा उठाकर चोर जंगला उखाड़कर नगदी और जेवर चोरी कर ले गए। पुलिस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।
छितरई गांव का है मामला
पूरा मामला छितरई गांव का है। यहां रहने वाले ओपेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र फुलवर सिंह की टूंडला चेयरमैन मार्केट में दुकान है। शनिवार रात्रि वह दुकान बंद कर घर आ गए और दुकान के पैसों को घर में रख दिया। रात्रि करीब 12 बजे तक सभी लोग अपने—अपने कमरों में जाकर सो गए। रात्रि करीब साढ़े तीन बजे ओपेन्द्र के भाई पप्पू टॉयलेट करने के लिए उठे तो चारों ओर सामान बिखरा देख हैरान रह गए।
पुलिस को दी जानकारी
घर में चोरी होने की जानकारी उन्होंने सभी परिवारीजनों को दी। कमरे के अंदर जाकर देखा तो जंगला उखड़ा पड़ा था और अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पचोखरा पुलिस ने काफी खोजबीन की लेकिन चोरों की जानकारी नहीं हो सकी। पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि चोरों ने उनके कमरे की बाहर से कुंडी लगा दी थी और समीप ही खेत में ट्रैक्टर चलने की आवाज होने के कारण उन्हें कुछ सुनाई नहीं दिया। चोर उनके घर से करीब ढ़ाई लाख का सोने और चांदी के जेवर और 85 हजार दुकान की रकम चोरी करके ले गए।
Updated on:
24 Nov 2019 10:54 am
Published on:
24 Nov 2019 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
