25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टूंडला रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

— फिरोजाबाद के टूंडला रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को चप्पे—चप्पे पर तैनात कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification
Tundla Junction

टूंडला रेलवे स्टेशन पर चेकिंग करते आरपीएफ के जवान

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का धमकी भरा पत्र हापुड़ रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक को मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। पत्र में टूंडला और अलीगढ़ रेलवे स्टेशनों के नाम भी शामिल हैं। धमकी मिलने के बाद स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है।
यह भी पढ़ें—

सिपाही को हुआ ब्लैग फंगस और फिर डेंगू अस्पताल में तोड़ा दम

इन स्टेशनों को उड़ाने की मिली धमकी
आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के मुहम्मद अमीम शेख द्वारा यह धमकी भरा पत्र हापुड़ रेलवे स्टेशन पर भेजा गया है। जिसमें 26 नवंबर को टूंडला और अलीगढ़ रेलवे स्टेशनों के अलावा खुर्जा, कानपुर, बरेली, मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर समेत कई रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई है। वहीं, छह दिसंबर को इलाहाबाद, अयोध्या, हरिद्वार, उज्जैन, मध्य प्रदेश, मुंबई, गुजरात, अहमदाबाद के मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। रेलवे को मिले इस पत्र में लिखा है कि ' हे खुदा हम अपने जिहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे, हिंदुस्तान को तबाह कर देंगे'। यह पत्र मिलने के साथ ही टूंडला रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को मुस्तैद कर दिया गया है। स्टेशन पर आने और जाने वाले प्रत्येक यात्री को रोककर उनकी तलाशी ली जा रही है। आरपीएफ इंस्पेक्टर योगेंद्र यादव ने बताया कि जांच के लिए डोग स्क्वायड टीम को लगाया गया है। यात्रियों के सामान को चेक करने के साथ ही उनसे पूछताछ भी की जा रही है। प्लेटफार्म पर पहुंचने से पहले ही उनकी टिकट को भी चेक किया जा रहा है। किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसलिए सिविल ड्रेस में भी सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है। एसडीएम डॉ. बुशरा बानो और सीओ अभिषेक श्रीवास्तव ने पुलिस बल के साथ टूंडला रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। स्टेशन के बाहर और पूछताछ केंद्र के बाहर सिविल पुलिस को भी लगाया गया है।