12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्जी आरटीओ बनकर हाईवे पर कर रहे थे चेकिंग पुलिस ने तीन लोगों से किए 45 हजार बरामद

— आगरा—फिरोजाबाद हाईवे पर चेकिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़।

less than 1 minute read
Google source verification
ssp firozabad

पुलिस हिरासत में पकड़े गए आरोपी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। फर्जी अधिकारी बनकर हाईवे पर चेकिंग करने वाले गिरोह का पुलिस ने सर्विलांस की मदद से भंडाफोड़ कर दिय। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से ठगी गई रकम, बाइक, तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें—

हाईवे पर करते थे ठगी
आगरा—फिरोजाबाद हाईवे पर आए दिन लोगों के साथ चेकिंग के नाम पर ठगी करने की शिकायत एसएसपी अशोक कुमार को मिल रही थीं। इसके खुलासे के लिए एसएसपी ने टूंडला पुलिस और सर्विलांस की टीम को लगाया था। एसएसपी ने बताया कि गुरुवार को यह गैंग हाईवे पर फर्जी आरटीओ बनकर चेकिंग कर रहा था। तभी वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने फर्जी लोगों द्वारा चेकिंग के नाम पर ठगी करने की बात पुलिस को बताई।
यह भी पढ़ें—


पुलिस के हत्थे चढ़े
एसएसपी के निर्देश पर टूंडला इंस्पेक्टर केडी शर्मा और सर्विलांस टीम ने फर्जी अधिकारी बने युवाओं की घेराबंदी कर दी। पुलिस ने तीनों युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम सुमित शर्मा निवासी आवास विकास कॉलोनी पानी की टंकी शिकोहाबाद, शीलेन्द्र यादव निवासी जैन नगर खेड़ा थाना उत्तर और अभय निवासी चन्द्रशेखर स्कूल के पास फिरोजाबाद बताया। आरोपियों ने पांच लोगों से 45000 रुपए लिए थे जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया।