
Toofan Mail
फिरोजाबाद। सर्दियां शुरू होने का असर अब रेलवे पर नजर आने लगा है। कोहरा होने से पहले ही रेलवे ने हावड़ा से श्रीगंगानगर को जाने वाली अप और डाउन लादन की तूफान मेल को निरस्त कर दिया है। ऐसे में अब यह ट्रेन एक माह तक बंद रहेगी। इस ट्रेन के बंद होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वहीं आने वाले समय में अन्य ट्रेनों को भी निरस्त किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें—
जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी
उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और आगरा कैंट के मध्य आंशिक रूप से गाड़ियों को निरस्त किया गया है। ऐसे में गाड़ी संख्या 13007/13008 तूफान एक्सप्रेस हावड़ा-श्री गंगानगर के मध्य पूर्ण निरस्त रहेगी। 13007 गाड़ी हावड़ा-श्री गंगानगर तूफान एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन हावड़ा से दिनांक 13.12.2019 से 13.01.2020 तक हावड़ा-श्री गंगानगर के मध्य पूर्ण निरस्त रहेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 13008 श्री गंगानगर-हावड़ा तूफान एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन श्री गंगानगर से दिनांक 13.12.2019 से 13.01.2020 तक श्री गंगानगर-हावड़ा के मध्य पूर्ण निरस्त रहेगी। इस दौरान यात्रियों को अन्य गाड़ियों का सहारा लेना पड़ेगा।
Published on:
12 Dec 2019 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
