9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सेल्फी ले रहे दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

— थाना रसूलपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं दोनों मृतक युवक, मरने वालों में एक दिव्यांग युवक भी था शामिल

less than 1 minute read
Google source verification
Train accident

घटना स्थल पर मौजूद पुलिस

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सेल्फी लेने के चक्कर में दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मरने वालों में एक दिव्यांग भी शामिल था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। आस—पास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी थी।
यह भी पढ़ें—

काफी देर से घूम रहे थे पटरियों पर
शनिवार को थाना रसूलपुर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर दो युवक सेल्फी ले रहे थे। आस—पास के लोगों के मुताबिक दोनों युवक काफी देर से पटरियों पर घूम रहे थे। जैसे ही उन्हें दूर से ट्रेन आती दिखी तभी दोनों ट्रैक पर पहुंचकर सेल्फी लेने लगे। सेल्फी लेते समय एक दिव्यांग युवक पटरियों में उलझकर गिर गया, जिसे बचाने के लिए दूसरा साथी दौड़कर पहुंचार और उसे ट्रैक से हटाने की कोशिश करने लगा तभी ट्रेन आ गई और दोनों उसकी चपेट में आ गए।
यह भी पढ़ें—


पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजे शव
दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर आस—पास के लोगों की भीड़ एकत्रित होने के साथ ही रसूलपुर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शवों की शिनाख्त थाना रसूलपुर क्षेत्र के 30 फूटा रोड कोठी नवीगंज निवासी सलमान पुत्र निजाम और वसीम पुत्र सलीम के रूप में की। मृतक के पास ही उसकी वैशाखी भी पड़ी हुई मिली हैं। इस मामले में सीओ हरिमोहन का कहना है कि ट्रेन की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौत हुई है। वह सेल्फी ले रहे थे अथवा नहीं इसकी जांच की जा रही है।