9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रेलवे को इसलिए हो रहा प्रतिदिन लाखों का नुकसान, पढ़िए ये रिपोर्ट

कानपुर और लखनऊ से दिल्ली की ओर जाने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification

फिरोजाबाद। रेलवे व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से काम कर रहा है। इसी के चलते टूंडला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर वाॅशेबल एप्रोन कार्य कराया जा रहा है। रेल अधिकारियों ने हवन पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया लेकिन इस कार्य के चलते रेलवे को लाखों रूपए प्रतिदिन के हिसाब से नुकसान उठाना पड़ रहा है।

19 अक्टूबर तक चलेगा कार्य

वाॅशेबल एप्रोन का कार्य 19 अक्टूबर तक चलेगा। इसकी वजह से कानपुर और लखनऊ से दिल्ली की ओर जाने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। वहीं दर्जन भर सेे अधिक ट्रेेनों का रूट डायवर्ट कर चलाया जा रहा है। इसकी वजह से रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे रेल यात्री जिन्होंने अपने ही सीट बुकिंग करा रखी थी वह भी अपनी सीटों को निरस्त करवा रहे हैं।

19 तक नहीं होगी पार्सल बुकिंग

वाॅशेबल एप्रोन कार्य के चलते 19 अक्टूबर तक रेलवे स्टेशन पर पार्सल बुकिंग और अनलोडिंग पर रोक लगा दी गई है। पार्सल बुकिंग न होने और रेल यात्रियों द्वारा प्रतिदिन 20 से 50 रेल यात्रियों द्वारा टिकट निरस्त कराए जाने से रेलवे को प्रतिदिन लाखों का नुकसान हो रहा है। हालांकि इस संदर्भ में मंडल रेल प्रबंधक डाॅ. शिवम् शर्मा का कहना है कि कुछ बेहतर करने के लिए ऐसे कदम उठाने पड़ते हैं।

कानपुर-लखनऊ जाने वाले यात्रियों को हो रही परेशानी

सबसे अधिक परेशानी कानपुर और लखनऊ जाने वाले यात्रियों को उठानी पड़ रही है। कानपुर और लखनऊ से चलने वाली ट्रेनें टूंडला की बजाय मुरादाबाद होकर निकल रही हैं। इसके चलते रेल यात्री अपनी टिकट निरस्त करा रहे हैं। मरम्मत कार्य के चलते स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में भी कमी आई है। उधर, ट्रेनों का रूट परिवर्तित हो जाने के कारण दिल्ली तक पहुंचने का समय भी अधिक हो गया है।

ये ट्रेनें कर दी गईं निरस्त

रेलवे ने वाॅशेबल एप्रोन कार्य के चलते आगरा कैंट-लखनऊ, प्रयाग-चंडीगढ़, हावड़ा-श्री गंगानगर, कानपुर-भिवानी, कानपुर-आनंद बिहार ट्रेन को निरस्त कर दिया है जबकि गोमती, मरूधर समेत करीब दो दर्जन से अधिक ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें

image