
Mobile Chor
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद में मोबाइल छिनैती की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। आए दिन बाइक सवार बदमाश लोगों के हाथों से मोबाइल छींनकर ले जाते हैं लेकिन इस बार दो मोबाइल लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। भीड़ ने उन्हें पकड़कर जमकर पिटाई की, उसके बाद पुलिस के सुपुर्द किए। बदमाशों के पास से छींना गया मोबाइल भी बरामद कर लिया।
यह भी पढ़ें—
शिकोहाबाद का है मामला
पूरा मामला शिकोहाबाद के एटा चौराहा का है। जहां गौरव नामक युवक अपने भाई से फोन पर बातें कर रहा था। तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसके हाथ से मोबाइल छींन लिया और उसकी जेब में रखी नगदी भी लूट ली। आरोपी भागने लगे, युवक ने पीछा कर बाइक में धक्का दे दिया जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। उनके गिरते ही भीड़ ने उन्हें दबोच लिया और पिटाई शुरू कर दी। कुछ दूरी पर खड़ी पुलिस भी मौके पर आ गई। पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई। जहां मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है।
Published on:
12 Dec 2019 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
