11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो: सुहागनगरी में बन रही थी जहरीली शराब, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

— मक्खनपुर थाना क्षेत्र में बन रही थी जहरीली शराब, शराब बनाने का सामन समेत दो आरोपी गिरफ्तार।

2 min read
Google source verification
Sharab

Sharab

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद वैसे तो कांच की चूड़ियों के लिए प्रसिद्ध है लेकिन यहां जहरीली शराब का कारोबार भी बड़े स्तर पर किया जाता है। ऐसा शायह ही कोई महीना गुजरता होगा जब फिरोजाबाद मेें दूसरे राज्य की शराब और शराब बनाने की फैक्ट्री न पकड़ी जाती हो। ऐसे ही फिरोजाबाद के मक्खनपुर क्षेत्र में पुलिस ने जहरीली शराब बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से शराब बनाने का सामान और तैयार शराब भी बरामद हुई है।

मक्खनपुर क्षेत्र में पकड़ी गई शराब
उत्तर प्रदेश के जनपद फ़िरोज़ाबाद के मक्खनपुर पुलिस ने जहरीली शराब बनाने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है उनके कब्जे में भारी मात्रा में शराब बनाने का सामान और एक कार भी बरामद की है। विगत कुछ समय में प्रदेश के कई जिलों में अवैध एवं जहरीली शराब से हुई मौतों के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद में अवैध शराब की तस्करी पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जिसपर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महेंद्र सिंह के निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी क्राइम ब्रांच कुलदीप सिंह मय टीम व थाना मक्खनपुर शुजात हुसैन की एक संयुक्त टीम गठित कर तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

बंद भट्टे में चल रहा था अवैध काम
प्रभारी क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि रूपसपुर तिराहे के पास एक बंद पड़े भट्टे में अवैध शराब बनाकर पउयों में पैक करने के उपरांत बेचने की तैयारी की जा रही है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जब जाकर देखा तो वहां भट्टे की गैलरी में बैठे दो लोग शराब को पउओं में एक मशीन से पैक कर रहे थे। उनके पास शराब पैक करने वाले एवं बनाने का भी सामान रखा हुआ था।

पुलिस पर ताना तमंचा
पुलिस को देख एक व्यक्ति ने तमंचा पुलिस की तरफ तान दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया पकड़े गये व्यक्तियों की निशानदेही पर पास खड़ी मारुति वैन से अवैध शराब की पेटी जो बेचने के उद्देश्य से रखी गई थी साथ ही बनाने वाले सामान को भी जब्त किया । पकड़े गये दोनों अभियुक्त शराब बनाने में माहिर हैं। छानबीन में पकड़े गये अभियुक्तों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी पुलिस को मिले हैं। एसपी देहात ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम विकास उर्फ विक्की पुत्र सुभाष चंद्र निवासी मुस्तफाबाद रोड शिकोहाबाद और सनी उर्फ लकी पुत्र जितेंद्र यादव निवासी नगला गंगे थाना जसराना हैं। इनके पास से 1370 शराब के क्वार्टर 20 लीटर एल्कोहॉल एक कट्टी कच्ची शराब का कलर एक क्वार्टर पैक करने की मशीन ,एवं कुछ खाली पउयों और ढक्कनों को बरामद किया है।