21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेल को लेकर एडीजी अजय आनंद ने दिया ये बयान

टूंडला स्पोर्ट एसोसिएशन ने किया खिलाड़ियों का सम्मान, राॅयल गार्डन में आयोजित किया गया कार्यक्रम का आयोजन।

2 min read
Google source verification
 ADG, Ajay Anand

फिरोजाबाद। नगर के राॅयल गार्डन में टूंडला स्पोर्ट एसोसिएशन की चार्टर ईवनिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न खेलों में उच्च प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।


खेल से दूर हो रहे हैं बच्चे

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीजी अजय आनंद ने कहा कि इस भौतिकवादी युग में बच्चे खेलों से दूर हो रहे हैं। इसके लिए बच्चे ही नहीं हम स्वयं भी जिम्मेदार हैं। टूंडला स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने खिलाड़ियों के लिए जो कदम उठाया है, वह सराहनीय है। खिलाड़ी खेलों में देश को नंबर वन का दर्जा दिलाएं। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। 72 देशों के बीच खेले गये राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के ‌गोल्ड, सिल्वर पदक जीतकर विश्व में तीसरे स्थान प्राप्त कर अपना झंडा बुलंद किया है। यह हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में लड़कियों की सहभागिता का उदाहरण देते हुए महिला खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।

खेल से भटक गया है युवा

एसएसपी डाॅ. मनोज कुमार ने खिलाड़ियों की प्र‌तिभा की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी। एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि आज का उत्तर प्रदेश का युवा भटक गया है। खेलों में हरियाणा व पंजाब सबसे आगे है। डीटीएम समर्थ गुप्ता, एसडीएम डा सुरेश कुमार, सीओ संजय वर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी केपी सिंह, तहसीलदार राजेश कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर अतिथियों ने 75 खिलाड़ियों को जिन्होंने अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, प्रदेश ‌स्तर व मंडल स्तर पर स्थान प्राप्त किया है, सम्मानित किया गया। निहारिका शर्मा के निर्देशन में बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संरक्षक मंडल संतकुमार जैन, बलवीर जैन, मुकेश यादवय सुरेन्द्रपाल सिंह, राजकुमार गुप्ता, रामप्रकाश यादव आदि को प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष सतेन्द्र धाकरे ने सभी को बधाई एवं आभार जताया। सचिव हेमंत उपाध्याय ने एसोसिएशन के उद्देश्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर डा संजीव जैन, सुरेंद्रसिंह नौहवार, बसंत जैन, संदीप श्रीवास्तव, डा संजीव जैन, रामपाल सिंह, प्रशांत जैन, राजीव जैन, हरीश गौड़, फादर एंड्रूज कोरिया, ऋचा उपाध्याय, साधना रानी सिंह, पूजा सिंह, निशा जैन, नीतू श्रीवास्तव, प्रदीप शर्मा, मयंक भटनागर, लायंस क्लब, परख संस्था के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। संचालन अल्पना शर्मा ने किया तथा डा संजीव जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

अक्षत पांडेय को किया गया खेल रत्न से पुरस्कृत

एसोसिएशन ने टूंडला के क्रिकेटर अक्षत पांडेय को टूंडला खेलरत्न से पुरस्कृत किया। पांडेयहै। मुख्य‌ अतिथि एडीजी अजय आनंद ने उन्हें खेल रत्न देकर सम्मानित किया। अक्षत पांडेय ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए खिलाड़ियों को टिप्स दिए।


इन स्कूलों के खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

नगर के एनसीआर इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, ठाकुर बीरी सिंह इंटर कालेज, शिवप्रसाद मैमोरियल, क्राइस्ट द किंग इंटर कालेज, लार्ड ऋभष स्कूल, एडिफाई स्कूल आदि स्कूलों के 75 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।