फिरोजाबाद। टूंडला नगर पालिका अध्यक्ष पद की मतगणना को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। टूंडला के बीरी सिंह इंटर कॉलेज में शुक्रवार को जब मतगणना शुरू हुई, तो निर्दलीय प्रत्याशी नीलम दिवाकर ने आरोप लगाया कि दो मतपेटिकाओं की सील खुली हुई है। इस बात को लेकर उन्होंने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत भी की। बकौल नीलम कहना है कि किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। बताया गया है कि इसके बाद समर्थकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। आरोप है कि मतपेटिकाओं में भाजपा प्रत्याशी रामबहादुर चक के अधिक वोट हैं। मतगणना कर्मियों ने हंगामा होने पर काम भी बंद किया था। निर्दलीय प्रत्याशी नीलम दिवाकर और बीएसपी प्रत्याशी पुष्पा मौर्य सड़क पर बैठ गईं, उन्हें समझाने के लिए पुलिस प्रशासन मशक्कत कर रहा है।