फिरोजाबाद। तीसरे चरण के दौरान सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लाइन लगी दिखीं। फिरोजाबाद में दो जगहों पर फर्जी मतदान करने की खबर आई इस बीच एक अच्छी खबर भी है। एक दुल्हन ससुराल जाने से पूर्व करने पहुंची। मतदान करने पहुंची दुल्हन ने दूसरों को भी बढ़ चढ़ कर मतदान करने का संदेश दिया।
पहले मतदान फिर कन्यादान
टूंडला के टूंडली में दुल्हन डोली में सवार होकर पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंची। दूल्हे ने हाथ पकड़कर दुल्हन को वोट डलवाया। दरअसल सोनी पुत्री गीतम सिंह निवासी टूंडली थाना टूंडला की शादी अलीगढ़ निवासी रविन्द्र कुमार पुत्र शिवशंकर के साथ हुई है। सोनी ने सुबह विदाई से पहले मतदान करने की इच्छा जताई और वह डोली में बैठ कर मतदान करने पहुंच गई।