7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

प्रधान चुने जाने के बाद भी इस जिले में 283 प्रधान नहीं ले पाएंगे शपथ, यह है बड़ी वजह

— यूपी के फिरोजाबाद में मानक के अनुसार ग्राम पंचायत सदस्य न चुने जाने को लेकर होगा ऐसा।

2 min read
Google source verification
panchayat chunav

panchayat chunav

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव प्रक्रियश समाप्त हो चुकी है। अब चुने गए ग्राम प्रधानों की शपथ होनी है। फिरोजाबाद में प्रधान चुने जाने के बाद भी 283 प्रधान शपथ नहीं ले पाएंगे। इसकी पीछे वजह है कि इन पंचायतों में जरूरत के हिसाब से ग्राम पंचायत सदस्य नहीं चुने गए हैं।
यह भी पढ़ें—

कोविड हॉस्पिटल में बुजुर्ग ने केक काटकर मनाई शादी की 61वीं सालगिरह, पीपीई किट में मौजूद रहे डॉक्टर


जिले में 564 हैं ग्राम पंचायत
फिरोजाबाद जिले में कुल 564 ग्राम पंचायत हैं। इन सभी में ग्राम प्रधानों के चुनाव हो चुके हैं। इनके साथ ही जिले में 33 जिला पंचायत सदस्य और 817 क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने गए हैं। नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों की शपथ कराने के लिए शासन द्वारा 25 और 26 तारीख तय की गई हैं। 564 में से 283 पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्य मानक के अनुसार न चुने जाने पर उनकी शपथ फिलहाल रोक दी गई है। जिला पंचायत राज अधिकारी के मुताबिक प्रधान की शपथ कराने के लिए दो तिहाई सदस्य होना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें—

कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने को तैयार हुआ 'पीकू वार्ड', शिफ्ट हुआ महिला हॉस्पिटल


जिले में हैं नौ ब्लॉक
जिले में नौ ब्लॉक हैं। इनमें टूंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, मदनपुर, जसराना, नारखी, अरांव और हाथवंत हैं। इनमें से एका ब्लॉक में 57 में से 45 संगठित और 12 असंगठित हैं। इसी तरह शिकोहाबाद ब्लॉक की 75 में से केवल 16 ग्राम पंचायत संगठित और 59 असंगठित हैं। फिरोजाबाद सदर में 71 में से 26, टूंडला में 57 में से 25, नारखी में 61 में से 21, मदनपुर में 70 में से 44, अरांव में 54 में से 31, जसराना में 48 में से 19, हाथवंत में 71 में से 46 ग्राम पंचायतें असंगठित हैं। डीपीआरओ नीरज सिन्हा का कहना है कि यहां सदस्यों की संख्या पूरी होने पर शपथ कराई जाएगी।