10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

विकास कार्य न होने से नाराज ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार, आईजी की अपील भी नहीं आई काम

- फिरोजाबाद जिले के टूंडला क्षेत्र स्थित मुहम्मदपुर गांव में ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार।

less than 1 minute read
Google source verification
IG Agra

मतदान केन्द्र पर जानकारी लेते आईजी नवीन अरोरा, साथ हैं सीओ टूंडला देवेन्द्र सिंह, एसडीएम डाॅ. बुशरा बानो

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

फिरोजाबाद। पंचायत चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया जारी है। फिरोजाबाद जिले के टूंडला ब्लाक क्षेत्र में स्थित गांव मुहम्मदपुर में ग्रामीणों ने विकास कार्य न कराए जाने से नाराज होकर मतदान का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों को मनाने के लिए आईजी रैंज आगरा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को मनाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण अपनी बात पर अड़े रहे। उन्होंने मतदान करने से साफ इंकार कर दिया।

यह भी पढ़ें-

पंचायत चुनावः कोरोना संकट के बीच लंबी लाइन, धरी रह गईं कोविड 19 से लड़ने की तैयारियां

यह थी ग्रामीणों की मांग

मुहम्मदपुर गांव में ग्रामीणों ने सोमवार को पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि दो पोलिंग केन्द्र बने हैं। इसमें एक पोलिंग सेंटर पर अधिक वोट हैं जबकि दूसरे पर कम हैं। इसकी वजह से दूसरे पोलिंग केन्द्र जहां मत अधिक हैं उनके वोट पाकर व्यक्ति प्रधान बन जाता है और फिर वह इस गांव में विकास नहीं कराता। इसी बात से नाराज होकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। मौके पर आईजी नवीन अरोरा समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने मतदान से इंकार कर दिया। अभी तक मतदान शुरू नहीं हो सका है।

11 बजे तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान

फिरोजाबाद 13 प्रतिशत

टूंडला 21 प्रतिशत

नारखी 21 प्रतिशत

शिकोहाबाद 22 प्रतिशत

अरांव 24 प्रतिशत,

मदनपुर 34 प्रतिशत

एका 17 प्रतिशत

जसराना 22 प्रतिशत

हाथवंत 26 प्रतिशत

कुल - 22.22 प्रतिशत मतदान