19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो: जब इस जिले की डीएम बनीं विदेशियों की ट्रांसलेटर, ग्रामीणों की तालियों से गूंज उठा पांडाल, जानिए क्या है पूरा मामला

— विश्व बैंक साउथ एशिया रीजन के वाइस प्रेसीडेंट हार्टविंग शैफर अंग्रेजी में बोल रहे थे और डीएम नेहा शर्मा हिंदी में कर रहीं थीं ट्रांसलेट।

less than 1 minute read
Google source verification
DM Neha sharma

DM Neha sharma

फिरोजाबाद। सुहागनगरी की भूमि में विदेशी मेहमानों के कदम पड़े तो बाघई गांव के ग्रामीणों ने उन पर अपना प्यार और दुलार लुटा दिया। उनकी मेहमानबाजी को देखकर अंग्रेज भी गदगद हो गए। गांव के बड़े बुजुर्ग के पैर तक छूने में गुरेज नहीं किया। गांव के ही एक बुजुर्ग को सहारा देकर उनके साथ फोटो खिंचाया यहां तक कि उन्हें उनके स्थान पर भी बिठाया। ग्रामीणों के इस सम्मान को देखकर उन्होंने अंग्रेजी में ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित किया। जिसे डीएम नेहा शर्मा ने हिंदी में अनुवाद कर ग्रामीणों तक पहुंचाया। अंग्रेजी अधिकारी कके वक्तव्य सुनकर ग्रामीणों ने तालियों से उनका अभिवादन किया।

दिन से दिया धन्यवाद
विश्व बैंक साउथ एशिया रीजन के वाइस प्रेसीडेंट हार्टविंग शैफर ने अंग्रेजी में दिल से सभी का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वह जर्मनी के छोटे से गांव के रहने वाले हैं। इतनी प्यार उन्हें वहां भी कभी नहीं मिला। उन्होंने कहा कि डीएम ने उन्हें जनपद में कराए गए कार्य को बताया। ग्रामीणों से मिलने के बाद वह गदगद हो गए हैं। खुले से शौच मुक्ति और स्वच्छ भारत मिशन की थीम को जानने के लिए वह यहां आए हैं।

स्वयं को बनाया भाग्यविधाता
उन्होंने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि इस गांव के लोगों ने अपने आप को स्वयं का भाग्य विधाता बनाया है। शिक्षा और स्वच्छता के क्षेत्र में जो आपने किया है वह काबिले तारीफ है। उत्तर प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन और ग्रामीणों को धन्यवाद ज्ञापित किया। संयुक्त राष्ट्र में कहा गया है कि गांव ही एक ऐसी धुरी, एसी नींव है जहां देश का विकास बबनता है। इस गांव के लोगों ने यह साबित कर दिया है कि इस गांव के लोग देश की छवि बनाने में सक्षम हैं। दिल की गहराइयों से सभी का धन्यवाद दिया। डीएम ने भी सभी का आभार व्यक्त किया।