16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करवाचौथ पर पति नहीं आया घर, तो पत्नी ने उठाया ऐसा कदम, उड़ गए ससुरालीजनों के होश

पहली करवा चौथ पर पति के घर न आने से क्षुब्ध पत्नी ने आत्मघाती कदम उठा लिया।

2 min read
Google source verification
Dial-100

Dial-100

फिरोजाबाद। करवाचौथ पर पत्नी ने पूरी तैयारी कर ली थी। पति का फोन आया, उसने बताया कि वह नहीं आ पायेगा। उसने फोटो देखकर व्रत रखने की बात कही, तो ससुरालीजनों से इंकार कर दिया। इस बात को लेकर पत्नी इस कदर खफा हुई, कि उसने बड़ा कदम उठा लिया। ससुरालीजन जब उसके कमरे में पहुंचे, तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। महिला का शव फंदे पर लटका हुआ था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

यहां का है मामला
एटा के थाना पिलुआ के नगला इमलिया निवासी सरोज यादव (20) की शादी सात महीने पहले थाना एका के गांव नगला कृपी निवासी दीपू यादव के साथ हुई थी। सरोज का पति दीपू दिल्ली में हलवाई है। सरोज ने पति से करवाचौथ पर घर आने की बात कही, तो दीपू ने काम की व्यस्तता का हवाला देते हुए इंकार कर दिया। पति के न आने पर सरोज ने दीपू का फोटो देखकर ही व्रत रखने की बात कही, तो परिजनों ने मना कर दिया।

उठाया बड़ा कदम
सरोज ने व्रत को रखने की जिद की, तो विवाद हो गया। पहले करवाचौथ पर पति के घर न आने और ऊपर से व्रत न रखने देने से सरोज तनाव में आ गई। इसी दौरान परिजन खेत पर काम करने चले गए थे। पीछे से सरोज ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी के फंदे पर झूल गई।
ससुराल वाले खेत से घर लौटे तो इसकी जानकारी हुई। बहू को फांसी के फंदे पर लटका देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।


कार्रवाई से किया इंकार
सूचना पर पुलिस पहुंच गई। मायका पक्ष के लोग भी वहां आ गए। मायकेवालों ने पुलिस से किसी भी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ डॉ. अभिषेक राहुल ने कहा कि करवा चौथ पर पति के न आने से महिला ने क्षुब्ध हो फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मायका पक्ष कार्रवाई नहीं चाह रहा था, लेकिन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।