
जाम लगा रहे ग्रामीणों को समझाती पुलिस
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद में रविवार देर शाम सड़क हादसे में मजदूर की मौत के बाद ग्रामीणों ने जाम लगाते हुए हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। मृतक के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे।
यह भी पढ़ें—
मक्खनपुर क्षेत्र में हुआ हादसा
हादसा रविवार देर शाम थाना मक्खनपुर क्षेत्र में हुआ। गांगई निवासी 45 वर्षीय चंद्रभान कारखाने में मजदूरी करते थे। वह दावत खाकर घर वापस लौट रहे थे। तभी सड़क पार करते समय शिकोहाबाद की ओर से तेज रफ्तार से आई स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के दौरान उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ हाईवे पर पहुंच गई और जाम लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें—
अधिकारियों ने दिया आश्वासन
मौके पर एसडीएम शिकोहाबाद देवेंद्र पाल सिंह, सीओ राजवीर सिंह समेत काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। मृतक के परिवारी जन मुआवजे की मांग कर रहे थे। वहीं, जाम लगने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम में फंसी रोडवेज बस में ग्रामीणों ने ईट मारकर तोड़फोड़ कर दी। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने उपद्रव करने वालों पर लाठियां भी फटकारी, उसके बाद पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाया। एसडीएम ने बताया कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलवाने के प्रयास किए जाएंगे। यह आश्वासन मृतक के परिवारी जनों को दिया गया है।
Published on:
12 Jul 2021 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
