फूड

दिमाग को तुरंत तेज करना है तो जरूर खाएं ये 7 फूड, कीमत 10 रूपये से भी कम

मार्केट में कुछ ऐसे फूड्स भी मौजूद हैं जिन्हें खाकर आप अपना दिमाग तेज (Sharp Mind) करने के साथ ही याददास्त को भी दमदार बना सकते हैं।

3 min read
Jun 06, 2023
best food to eat for sharp brain

जयपुर। आज के जमाने में तेज दिमाग और दमदार याददास्त सभी को चाहिए। हालांकि, इसके लिए हमें हेल्दी फूड (Healthy Food) खाने की जरूरत होती है। ऐसे में कुछ फूड महंगे होते हैं तो कुछ सस्ते होते हैं। कुछ लोगों में यह भ्रांति रहती है कि सिर्फ महंगे फूड्स खाने से ही तेज दिमाग होता है, लेकिन ऐसा नहीं है। क्योंकि मार्केट में कुछ ऐसे फूड्स भी मौजूद हैं जिन्हें खाकर आप अपना दिमाग तेज (Sharp Mind) करने के साथ ही याददास्त को भी दमदार बना सकते हैं। हम यहां आपको ऐसे ही फूड्स के बारे में बता रहे हैं जो बेहद सस्ते होने के साथ ही दिमाग (Brain) के लिए काफी फायदेमंद हैं।

कॉफी (Coffee)
कॉफी कैफीन और एंटीऑक्सीडेंट से समृद्ध होती जो दिमाग के स्वास्थ बनाते हैं। आज के समय में कॉफी महंगी चीज नहीं हैं और यह सभी जगह आसानी से उपलब्ध है। इसका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं।

हल्दी (Turmeric)
हल्दी दिमागी स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद चीज है। हल्दी में करक्यूमिन होता है जो सीधे दिमाग में जाता है। यह दिमागी सेल्स को हेल्दी बनाता है।

संतरा (Orange)
संतरे में विटामिन सी होता है। यह विटामिन हमारे मानसिह स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है। इतना ही नहीं बल्कि यह ध्यान लगाने में भी मदद करता है।

ब्रोकली (Broccoli)
ब्रोकली एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है जिसमें विटामिन के होता है। विटामिन के दिमाग की कोशिकाओं को सक्रिय करने का काम करता है।

कद्दू के बीज (Pumpkin Seeds)
कद्दू के बीज में भी एंटीऑक्सीडेंट होता है जो दिमाग को मुक्त कणों से होने वाले नुकसान काम करता है। इतना ही नहीं बल्कि यह दिमाग को हेल्दी भी बनाता है।

अंडा (Egg)
अंडे में विटामिन बी6, बी12, फोलेट, कॉलाइन जैसे न्यूट्रिएंट्स होते हैं जो दिमाग को सक्रिय करने का काम करता है।

डॉर्क चॉकलेट (Dark Chocolate)
डॉर्क चॉकलेट में फ्लेवनॉयड, कैफीन और एंटीऑक्सीडेंट होता है। इस वजह से यह दिमाग को तेज बनाता है।

Also Read
View All

अगली खबर