16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diabetic मरीजों के लिए रामबाण उपाय है जामुन की गुठली, जानिए खाने के फायदे

Diabetic के मरीजों की अनुचित आहार लेने से न केवल सेहत बिगड़ती है बल्कि अन्य रोग होने का जोखिम भी बढ़ जाता है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Anil Kumar

Jun 09, 2023

jamun_seeds_use_for_diabetic_patients.png

Jamun Seeds Use For Diabetic Patients

Foods For Diabetic Patients : डायबिटीज के मरीजों के लिए हैल्दी फूड (Healthy Food) बहुत ही जरूरी है। डायबिटीज के मरीजों की अनुचित आहार लेने से न केवल सेहत बिगड़ती है बल्कि अन्य रोग होने का जोखिम भी बढ़ जाता है। इसलिए आहार में ऐसे चीजों को शामिल करें जो फायदेमंद हो। आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. आशा शर्मा के अनुसार ज्यादा Diabetic होने पर गेहूं, चना व जौ के आटे से बनी रोटी सुबह व शाम खाएं। इसे दही के साथ खाने से ज्यादा लाभ होता है।

ये उपाय भी है कारगर
- करेले को छीलकर तैयार किया गया आधा गिलास जूस भोजन से आधा घंटा पहले लें।
- रात में 10 ग्राम दानामेथी भिगोकर सुबह में चबाएं व पानी को फेंकने की बजाय पी लें।

ये चीजें भी उपयोगी
पनीर के फूल, जामुन की गुठली, करेला व दानामेथी, सभी के चूर्ण को 1-3 ग्राम की मात्रा में गर्म पानी के साथ भोजन से आधा घंटा पहले लें। इससे इंसुलिन की कमी दूर होती है। साथ ही अंकुरित चीजें खाएं।

ये चीजें भूलकर भी नहीं खाएं
डायबिटीज के मरीज को आलू, शकरकंदी और शहद से परहेज करना चाहिए।