कानपुर.कंपू वाले बड़े दिलवाले, अतिथि की खातिरदारी में नंबर वन हैं। बाहरी शहरों से लोग जब अपने रिश्तेदारों के किसी समारोह में आते हैं तो वह सबसे पहले कानपुर के लजीज व्यंजन का स्वाद चखने के लिए निकल पड़ते हैं। शहर में घूमने के लिए भले ही ज्यादा जगह न हो, लेकिन खाने के मामले में एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन मौजूद हैं। 54 साल की चाहे बनारसी चाय हो या चटपटी चाट फिर खस्ता कचौडी, यार ठग्गू के लड्डू की मिठास लाजवाब। सभी डिसेज इतने टेस्टी हैं कि लोग चटखारे लगाकर इनका स्वाद लेते हैं |