
Late Night Hunger eating
Late Night Hunger: रात को डिनर के बाद सही वक्त पर सो जाना अच्छी बात होती है, लेकिन कुछ लोग ऑफिस के काम या देर रात तक पढ़ाई करने की वजह से रात को देर तक सो पाते हैं। इस वजह से आधी रात को भूख लगती है। ऐसा होने पर कई लोग स्नैक्स अथवाकोई मीठी चीजें खा लेते हैं। हालांकि, इससे भूख तो मिट जाती है लेकिन ये अच्छी आदत नहीं। क्योंकि हमें हमेशा हेल्दी फूड ही खाना चाहिए नहीं तो सेहत को नुकसान हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि देर रात में भूखने पर कौन-कौन सी चीजें खानी चाहिए जिनसें हेल्थ को नुकसान की बजाए फायदा हो।
फल (Fruits)
यदि रात के समय अचानक से भूख लगे तो फल खाएं क्योंकि ये काफी हेल्दी होते हैं। हालांकि, इस बात का ख्याल रखें कि सर्दी के दिनों में फ्रिज से तुरंत निकालकर फल नहीं खाएं, बल्कि इसको सामान्य तापमान में आने का इंतजार करें। ये भी ध्यान रखें की ज्यादा मीठे फल नहीं खाएं नहीं तो ब्लड शुगर स्पाइक हो सकता है।
सूप (Soup)
यदि आपको लेट नाइट भूख लगे तो घर में हेल्दी सूप तैयार कर लें, इसको आसानी से तैयार कर सकते हैं। यह सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है। सूप को पीना भी मुश्किल नहीं और भूख भी जल्दी शांत हो जाती है।
ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits)
ड्राई फ्रूट्स में न्यूट्रीशनल वैल्यू काफी ज्यादा होती है जिस वजह से ज्यादातर डाइटीशियन इसे खाने की सलाह देते हैं। इसमें प्रोटीन की मात्रा काफी ज्यादा होती है। इसलिए यदि आप इसे रात के वक्त खाएंगे तो पेट जल्दी भर जाएगा और काफी देर तक भूख नहीं लगेगी, ऐसें में आपका वजन भी कंट्रोल में रहेगा। इसके लिए आप बादाम, पिस्ता, काजू और अखरोट जरूर खाएं।
Published on:
18 Jun 2023 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allफूड
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
