29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैनचेस्टर सिटी के लिए आसान नहीं होगा इंटर मिलान को रोकना, पढ़ें जोफ्रे मातेऊ का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

यूएफा चैंपियंस लीग का फाइनल मुक़ाबला मैनचेस्टर सिटी और इंटर मिलान के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले बार्सिलोना के पूर्व फुटबॉलर जोफ्रे मातेऊ ने पत्रिका से खास बातचीत की है। तो आइए पढ़ते हैं उनका ये खास इंटरव्यू।

2 min read
Google source verification
champ.jpg

मैनचेस्टर सिटी और इंटर मिलान के बीच शनिवार देर रात इंस्ताबुल में यूएफा चैंपियंस लीग का फाइनल खेला जाएगा। स्पेन और बार्सिलोना के पूर्व फुटबॉलर जोफ्रे मातेऊ ने पत्रिका से खास बातचीत में कहा कि मैनचेस्टर सिटी खिताब की प्रबल दावेदार है लेकिन इंटर मिलान को रोकने के लिए उसे पूरा दमखम लगाना होगा। थोड़ी सी भी चूक मैनचेस्टर सिटी का यहां पहली बार चैंपियन बनने का सपना तोड़ सकती है।

1) मैनचेस्टर सिटी ने हाल में दो खिताब जीते हैं, क्या वो पहली बार यूएफा चैंपियन बन सकती है?
-सौ फीसदी, बात चाहे बॉल पोजेशन की हो, विश्व स्तरीय खिलाडिय़ों की हो या फिर आत्मविश्वास की, मैनचेस्टर सिटी इन सब चीजों में अभी शीर्ष पर है। अर्लिंग हॉलैंड और ब्रूनो फर्नांडेज जैसे खिलाड़ी इस टीम को अजेय बना देते हैं। इस टीम में कई खिलाड़ी है, जो अपने दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं। लेकिन इसके बावजूद इंटर मिलान को रोकने के लिए उसे पूरा दम लगाना होगा।

2) मैनेस्टर सिटी को रोकने के लिए इंटर मिलान को क्या रणनीति अपनानी चाहिए?
-मुझे लगता है कि जिस तरह का प्रदर्शन अभी तक इंटर मिलान ने किया है, वो शानदार रहा है। अब फाइनल जैसे बड़े मौके पर आकर उन्हें बदलाव करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्हें फ्रंट लाइन पर पांच खिलाडिय़ों के साथ ही जाना चाहिए।

03 : बार 1964, 1965, 2010 में चैंपियन बनीं इंटर मिलान
2021 : में एकमात्र बार मैनचेस्टर सिटी फाइनल में पहुंची और हारी

3) इंटर मिलान को किन बातों पर खास ध्यान देना चाहिए?
जब आप मैनचेस्टर सिटी जैसी टीम के खिलाफ खेलते हैं तो फिर गलती की कोई गुजाइंश नहीं रहती। इंटर मिलान की टीम कप्तान रोमेलु लुकाकु पर ज्यादा निर्भर है। ऐसे बड़े मैचों में अन्य खिलाडिय़ों को भी आगे बढ़कर परफॉर्म करना चाहिए ताकि लुकाकु किसी अतिरिक्त दबाव से बच सकें। आपको हर मौके को भुनाने की जरूरत है।

4) यदि मैनचेस्टर सिटी खिताब जीत लेती है तो क्या कोच पेप गार्डियोला को सबसे महान क्लब कोच मान सकते है?
-मानने की जरूरत ही नहीं है क्योंकि यदि मैनचेस्टर सिटी खिताब नहीं भी जीतती है तो गार्डियोला की गिनती दुनिया के सबसे महान क्लब कोचो में होगी। फुटबॉल में सिर्फ ये नहीं देखा जाता कि आपने कितने खिताब जीते हैं, आपकी टीम का लगातार अच्छा प्रदर्शन मायने रखता है। उनके मार्गदर्शन में टीम 15 सीजन से बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। फिर चाहे प्रीमियर लीग हो या बुंदेसलीगा।

प्रसारण : देर रात 12.30 बजे, सोनी टेन-3 पर