13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टार खिलाडी रोनाल्डो पर लगे प्रतिबंध से नाराज हैं मुख्य कोच जिदान

रियल मेड्रिड के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर लगे पांच मैचों के प्रतिबंध की क्लब के मुख्य कोच जिनेदिन जिदान ने आलोचना की है।

2 min read
Google source verification
ronaldo

नई दिल्ली ।रियल मेड्रिड के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर लगे पांच मैचों के प्रतिबंध की क्लब के मुख्य कोच जिनेदिन जिदान ने आलोचना की है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेन के फुटबाल संघ ने एक मैच के दौरान रेफरी को हल्का सा धक्का देने के मामले में रोनाल्डो पर पांच मैचों का प्रतिबंध लगाया।

स्पेनिश सुपर कप के पहले चरण में कैम्प नाउ स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रियल ने बार्सिलोना को 3-1 से मात दी।

जिदान ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं बहुत नाराज और निराश हूं। मैं रेफरी के साथ इस मामले में उलझना नहीं चाहता, लेकिन पांच मैचों तक रोनाल्डो के टीम के साथ न खेलने की बात से निराश हूं। यह सही नहीं है।"

कोच ने कहा, "यह रोनाल्डो पर लगा लंबा प्रतिबंध है। जो हुआ, जो हुआ लेकिन अगर आप तथ्य पर ध्यान दें, तो रोनाल्डो पर पांच मैच का प्रतिबंध बहुत ज्यादा है।"

इससे पहले टैक्स चोरी के आरोप का भी सामना रोनाल्डो को करना पड़ा था

आपको बता दें कि रियाल मैड्रिड के फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो को स्पेन की राजधानी के निकट अदालत में हुई सुनवाई में इस बात से इनकार किया कि उन्होंने अपनी आय के लाखों यूरो छुपाकर कर की चोरी की है । उन पर कर चोरी का आरोप लगाया गया था।

फोर्ब्स मैग्जीन के अनुसार दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाला ये पुर्तगाली स्टार अब बार्सिलोना के फॉरवर्ड लियोनल मेस्सी के नक्शेकदमों पर चल रहा है।रोनाल्डो ने कहा था कि , 'मैंने कभी भी अपनी कमाई का हिस्सा नहीं छुपाया, न ही मेरा कर चोरी करने का कोई इरादा है। मैं स्वेच्छा से अपना आयकर जमा करता हूं क्योंकि मुझे लगता है कि मुझे अपनी कमाई के अनुसार अपना कर भरना चाहिए। हालांकि इस आरोप से रोनाल्डो काफी ज्यादा प्रभावित होंगे ।