23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FIFA WC 2018: क्लब जुवेंतस के लिए खेल सकते हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो, क्लब से नहीं थे खुश

रियल मेड्रिड द्वारा मैनचेस्टर युनाटेड को दी गई राशि से भी अधिक होगी। रियल मेड्रिड ने 2009 में आठ करोड़ यूरो में रोनाल्डो को मैनचेस्टर युनाटेड से खरीदा था।

2 min read
Google source verification

image

Prabhanshu Ranjan

Jul 05, 2018

FIFA 2018

FIFA WC 2018: क्लब जुवेंतस के लिए खेल सकते हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो, क्लब से नहीं थे खुश

नई दिल्ली । स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब अपने क्लब को छोड़कर इटली के क्लब जुवेंतस के लिए खेल सकते हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, रियल मेड्रिड रोनाल्डो को लेकर जुवेंतस से मिले 10 करोड़ यूरो ऑफर पर विचार कर रहा है। रोनाल्डो ने अपने क्लब के लिए अब तक सर्वाधिक 451 गोल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने मई में मेड्रिड के साथ पांचवां चैंपियंस लीग का खिताब जीता था।

ख़बरें थी, वो खुश नहीं थे अपने क्लब से
मीडिया में ऐसी खबरें आ रही है कि रोनाल्डो अपने क्लब के साथ खुश नहीं है। इससे पहले रोनाल्डो कई मौकों पर ऐलान कर चुके हैं कि वह क्लब को छोड़ना चाहते हैं। चैंपियंस लीग खिताब जीतने के बाद रोनाल्डो ने कहा था कि रियल मेड्रिड के लिए खेलना उनके लिए शानदार रहा है। हालांकि जुवेंतस और रियल मेड्रिड ने इस करार पर कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया है। पुर्तगाल फुटबाल टीम के कप्तान रोनाल्डो ने रूस में जारी फीफा विश्व कप में हैट्रिक लगाई थी लेकिन इसके बावजूद टीम को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है।

कुछ और भी हैं ख़बरें
वहीं गोल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, जुवेंतस के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लुसियानो मोगी को लगता है कि रोनाल्डो ने सेरी-ए विजेता के साथ करार कर लिया है और म्यूनिख में पुर्तगाली खिलाड़ी ने क्लब के मेडिकल टेस्ट को भी पार कर लिया है। मोगी ने साथ ही माना कि जब वह जुवेंतस के सीईओ हुआ करते थे तब उन्होंने रोनाल्डो को क्लब के साथ जोड़ने का प्रयास किया था।

क्लब ने दी सबसे बड़ी कीमत
उन्होंने कहा, "अहम लोगों से बात करके मुझे ऐसा लगता है।"पांच बार के बेलन डी ऑर पुरस्कार विजेता रोनाल्डो अगर 10 करोड़ यूरो में जुवेंतस के साथ करार करते हैं तो जुवेंतस के लिए यह सबसे बड़ा करार होगा। क्लब ने इससे पहले अजेर्ंटीना के फारवर्ड गोंजालो हिग्यूएन के साथ 2016 में नौ करोड़ यूरो का करार किया था। इसके अलावा यह रियल मेड्रिड द्वारा मैनचेस्टर युनाटेड को दी गई राशि से भी अधिक होगी। रियल मेड्रिड ने 2009 में आठ करोड़ यूरो में रोनाल्डो को मैनचेस्टर युनाटेड से खरीदा था।