
Cristiano Ronaldo YouTube Channel: पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैदान पर अब तक कई अनगिनत रेकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं, उनका यह धमाकेदार प्रदर्शन सोशल मीडिया पर भी जारी है। रोनाल्डो ने 21 अगस्त, बुधवार को अपना यूट्यूब चैनल यूआर क्रिस्टियानो लॉन्च किया, जिसने आते ही तहलका मचा दिया। रोनाल्डो के यूट्यूब चैनल ने लॉन्च होने के 90 मिनट के अंदर ही विश्व रेकॉर्ड कायम कर दिया।
पहले सेलिब्रिटी बने:
महज 90 मिनट के अंदर ही 10 लाख से अधिक लोगों ने उनके चैनल को सब्सक्राइब कर लिया। वह यूट्यूब के इतिहास में सबसे तेज 10 लाख सब्सक्राइबर पूरे करने वाले सेलिब्रिटी बन गए हैं। महज छह घंटे के अंदर यूट्यूब ने रोनाल्डो को गोल्डन बटन भी भेज दिया।
रोनाल्डो ने शेयर किया वीडियो:
रोनाल्डो ने बताया कि इस चैनल पर प्रशंसक उनकी जिंदगी का अलग साइड देख पाएंगे। वह यहां अपने परिवार, ट्रेनिंग, रिकवरी, एजुकेशन और बिजनेस से जुड़े वीडियो डालेंगे। रोनाल्डो ने कहा, मैंने हमेशा सोशल मीडिया के जरिए प्रशंसकों के साथ रिश्ता बनाना पसंद दिया। यूट्यूब के जरिए मुझे प्रशंसकों से जुड़ने के लिए एक बड़ा मंच मिलेगा। यहां वह मेरे, मेरे परिवार और मेरे विचारों के बारे में जान सकेंगे।
साेशल मीडिया के स्टार:
63.6 करोड़ फॉलोअर्स हैं इंस्टाग्राम पर
11.25 करोड़ फॉलोअर हैं एक्स (िट्वटर) पर
17 करोड़ फॉलोअर हैं फेसबुक पर
मेसी को छोड़ा पीछे:
रोनाल्डो ने अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी को पीछे छोड़ दिया जिनके महज 23 लाख सब्सक्राइबर हैं। मेसी ने 12 साल पहले अपना चैनल बनाया था। इसके बावजूद उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या बहुत कम है। हालांकि मेसी ने 2021 में अपना एक वीडियो डाला था, जबकि रोनाल्डो ने 19 वीडियो अपलोड कर अपने चैनल की शुरुआत की।
Published on:
23 Aug 2024 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allफुटबॉल
खेल
ट्रेंडिंग
