23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फुटबॉल फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, नेशन्स लीग फाइनल्स में खेलेंगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो

पुर्तगाली कोच सांतोस ने की रोनाल्डो के खेलने की पुष्टि। फीफा वर्ल्ड कप के बाद से लगातार 6 इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं रोनाल्डो। पांच जून को सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड भिड़ेगी पुर्तगाल।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manoj Sharma Sports

May 09, 2019

RONALDO

FIFA 2018 :इस मामले में रोनाल्डो को 2 साल की जेल, 18.8 मिलियन डॉलर का जुर्माना

लिस्बन। फुटबॉल और खासकर पुर्तगाली स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए खुशी की खबर है। नेशन्स लीग फाइनल्स में क्रिस्टियानो रोनाल्डो का खेलना तय हो गया है। इस बात की पुष्टि खुद पुर्तगाल की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच फर्नाडो सांतोस ने कर दी है। सांतोस ने कहा है कि करिश्माई फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो जून में होने वाले नेशन्स लीग फाइनल्स में जरूर खेलेंगे।

सांतोस ने कहा, "उन्हें अपने देश के लिए खेलने का जूनून है। क्वालीफाइंग स्तर में उनके टीम से बाहर होने के कारणों के बारे में बता दिया गया था। कारण पूरी तरह से वैध थे और उसे समझा जा सकता था। उन्होंने हमें समझाया और हमनें समझा। हमें लगा कि सबसे बढ़िया तरीका यही है कि उन्हें टीम में शामिल न किया जाए।"

इटली के क्लब जुवेंतस से खेलने वाले 34 वर्षीय रोनाल्डो ने पिछले वर्ष हुए फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप के बाद लागातार छह अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेले। उन्होंने मार्च में यूरो 2020 क्वालीफायर्स में खेलने के लिए टीम में वापसी की।

आपको बता दें कि पुर्तगाल फुटबॉल टीम पांच जून को सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। इस मैच को जीतने वाली विजेता टीम का सामना इंग्लैंड और हॉलैंड के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नौ जून को पोटरे में खेला जएगा।