
मैनचेस्टर सिटी ने बोरुसिया डॉर्टमुंड को 4-1 से करारी शिकस्त दी। (Photo: X/ManCity)
English Premier League: इंग्लिश प्रीमियर लीग के दो बड़े क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड और मैनचेस्टर सिटी के बीच बहुप्रतिक्षित मैनचेस्टर डर्बी आज रविवार को होगी। इंग्लैंड के एक शहर के चिर प्रतिद्वंद्वी क्लबों के बीच इस मुकाबले का प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। प्रीमियर लीग में पिछले कुछ सालों से सिटी का पलड़ा भारी रहा है, लेकिन इस बार टीम का अब तक सफर बेहद निराशाजनक रहा है। वहीं मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम भी फॉर्म में नहीं दिख रही है। प्रीमियर लीग में 15 मैचों के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम 19 अंकों के साथ 13वें नंबर पर है, वहीं सिटी 15 मैचों में 8 जीत से 27 अंक लेकर चौथे स्थान पर है।
इंग्लिश प्रीमियर लीग के पिछले छह मैचों की बात करें तो मैनचेस्टर सिटी ने पांच बार मैनचेस्टर यूनाइटेड को मात दी है। इन पांच मैचों में मिली हार में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 18 गोल खाए। यूनाइटेड ने सिटी के खिलाफ एकमात्र मैच 14 जनवरी 2023 को ओल्ड ट्रेफर्ड में 2-1 से जीता था। इतना ही नहीं एतिहाद स्टेडियम में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने पिछले तीन प्रीमियर लीग मुकाबले गंवाए हैं, जिनमें वह पांच ही गोल कर पाया है, जबकि 13 गोल उसने खाए हैं।
मैनचेस्टर सिटी की टीम ने इस सीजन सभी टूर्नामेंटों में खेले अपने 10 में से सात मैच गंवाए और सिर्फ एक मैच जीता है। टीम के स्टार खिलाड़ी अर्लिंग हॉलैंड अहम मौकों पर गोल करने से चूक गए, वहीं कई अनुभवी खिलाड़ी फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे हैं। कोच पेप गुआर्डिओला को अपने फैसलों और टीम के प्रदर्शन के लिए चोतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। यूएफा चैंपियंस लीग में भी टीम ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है और नॉकआउट की होड़ से बाहर होने के कगार पर खड़ी है।
- 194 मैच खेले हैं दोनों टीमों ने कुल
- 79 मैच मैनचेस्टर यूनाइटेड ने जीते
- 61 मैच मैनचेस्टर सिटी ने जीते
- 54 मैच ड्रॉ रहे दोनों के बीच
- 54 मैच खेले दोनों ने प्रीमियर लीग में अब तक
- 25 मैच मैनचेस्टर यूनाइटेड ने व 20 सिटी ने जीते
- 09 मैच ड्रॉ समाप्त हुए दोनों के बीच
Published on:
15 Dec 2024 09:03 am

बड़ी खबरें
View Allफुटबॉल
खेल
ट्रेंडिंग
