नई दिल्ली। ब्राजील में 2014 में आयोजित फीफा विश्व कप के 20वें संस्करण का फाइनल खेलने वाली दोनों टीमें अब इस टूर्नामेंट के 21वें संस्करण से बाहर हो गई हैं। पिछली विश्व विजेता जर्मनी को ग्रुप स्तर से ही बेआबरू होकर निकलना पड़ा था और अब फ्रांस ने 4-3 के अंतर से हराते हुए उपविजेता अर्जेटीना को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया। फ्रांस की जीत में युवा फारवर्ड कीलियन एम्बाप्पे के दो गोलों का अहम योगदान है।विश्वकप 2018 में इन दोनों मजबूत टीमों को कप का दावेदार बताया जा रहा था और अब एक ही दिन में दोनों टीमें बाहर हो गई हैं । फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह किसी काले दिन से कम नहीं था, आइये देखते हैं फीफा टीवी के सौजन्य से रूस में चल रही 2018 विश्वकप में रोनाल्डो और मेसी की टीमों का सफर :-