
FIFA Club World Cup 2025: हैरी केन के दो गोल की मदद से बेयर्न म्यूनिख ने हार्ड रॉक स्टेडियम में फ्लेमेंगो को 4-2 से हराया। इसी के साथ उसने फीफा क्लब विश्व कप क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। विन्सेंट कोम्पनी की टीम अब शनिवार को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पेरिस सेंट-जर्मेन से भिड़ेगी। यह मुकाबला अटलांटा के मर्सिडीज-बेंज स्टेडियम में खेला जाएगा।
बायर्न ने दो गोल की बढ़त हासिल कर ली, एरिक पुल्गर ने अनजाने में अपने ही नेट में हेडर मारा और केन का डिफ्लेक्टेड ड्राइव पोस्ट से अंदर चला गया। गेर्सन के एक दमदार स्ट्राइक ने इस अंतर को आधा कर दिया, लेकिन लियोन गोरेट्जका ने ब्रेक तक बवेरियन को 3-1 से आगे कर दिया।
जॉर्जिन्हो ने मिशेल ओलिस को हैंडबॉल के लिए दंडित किए जाने के बाद स्पॉट से एक गोल वापस ले लिया। हालांकि, फ्लेमेंगो ने बराबरी के लिए पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन केन ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। एक बेहतरीन टेक और शानदार फिनिश ने जीत सुनिश्चित कर दी।
बायर्न के मैनेजर विन्सेंट कोम्पनी ने कहा, "शुरुआती 20 मिनट हम अच्छा खेल रहे थे, लेकिन खेल की गति बहुत तेज थी। मैं सोच रहा था, 'इस समर में इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ क्या यह प्रदर्शन जारी रहेगा?' ईमानदारी से कहूं तो, हम मैच में आगे बढ़े और मुझे लगता है कि यह फैंस के लिए एक अच्छा मैच था। हम अगले दौर में जाने पर सच में बहुत खुश हैं।" विन्सेंट कोम्पनी ने बताया कि उनकी टीम शनिवार को अटलांटा में पीएसजी के साथ होने वाले मुकाबले पर फोकस करने से पहले आराम करने को प्राथमिकता देगी।
मैनचेस्टर सिटी के पूर्व डिफेंडर ने कहा, "अहम बात यह है कि हमें अब आराम करना है। हर एक दिन का उपयोग अपनी ऊर्जा को फिर से हासिल करने के लिए करना है। आप और क्या चाहते हैं? शीर्ष टीमें सबसे बड़े मंच पर एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं। हम इसके लिए तैयार रहेंगे।"
फ्लेमेंगो के हेड कोच फिलिप लुइस ने कहा, "हमारे लिए यह जरूरी है कि हम अपने प्रतिद्वंद्वी की श्रेष्ठता को पहचानें। वह बहुत अच्छे हैं, यह हम जानते थे। इस लेवल पर कोई भी गलती घातक साबित हो सकती है। जो आगे बढ़ने के हकदार थे, वह आगे बढ़ गए।"
Updated on:
30 Jun 2025 12:29 pm
Published on:
30 Jun 2025 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allफुटबॉल
खेल
ट्रेंडिंग
