22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FIFA: अर्जेंटीना की हार को बर्दाश्त नहीं कर सका मेसी का इंडियन फैन, सुसाइड नोट छोड़ हुआ लापता

FIFA WC 2018, अर्जेंटीना की टीम ने अपना पहला मुकाबला आइसलैंड के खिलाफ ड्रा खेला था और दूसरे मुकाबले में उसे क्रोएशिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

2 min read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

Jun 23, 2018

MESSI'S INDIAN FAN SUICIDE

FIFA: अर्जेंटीना की हार को बर्दाश्त नहीं कर सका मेसी का इंडियन फैन, सुसाइड नोट छोड़ हुआ लापता

नई दिल्ली।फीफा विश्व कप में क्रोएशिया के खिलाफ अर्जेटीना को मिली हार से केरल में अर्जेटीना टीम के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी का एक प्रशंसक इस कदर निराश हो गया कि वह लापता हो गया है। इस प्रशंसक ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने लिखा है कि उसके जीवन में आगे कुछ नहीं रह गया है। प्रशंसक की तलाश के लिए अभियान जारी है। क्रोएशिया ने गुरुवार रात को खेले गए फीफा विश्व कप के ग्रुप स्तर के मैच में मेसी की टीम अर्जेटीना को 3-0 से करारी शिकस्त दी थी।


मैच के बाद हुआ लापता
प्रशंसक के लापता होने की खबर मिलने के बाद पुलिस की गोताखोरों की एक टीम और स्थानीय निवासियों ने शुक्रवार को मीनाचिल नदी में खोज की। एक पुलिस अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर न्यूज एजेंसी से कहा कि परिजनों ने बताया कि 30 साल के बीनू एलेक्स को आखिरी बार फीफा विश्व कप का मैच देखते हुए देखा गया था और वह सुबह चार बजे से ही लापता है।


मेसी के फैन ने लिखा सुसाइड नोट
अधिकारी ने कहा, "तलाशी के बाद एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें लिखा हुआ था कि वह दुनिया छोड़कर जा रहा है क्योंकि उसके पास अब आगे देखने के लिए कुछ नहीं रह गया है।" एलेक्स के करीबी रिश्तेदार ने न्यूज एजेंसी को बताया कि वह मेसी का बहुत बड़ा प्रशंसक था और उसके मोबाइल फोन के वॉलपेपर पर भी मेसी का ही फोटो है।


लापता है मेसी का फैन
उन्होंने बताया, "कल (गुरुवार को) एलेक्स विश्व कप में मेसी द्वारा पहनी गई एक टी-शर्ट अपने लिए खरीद कर लाया और उसे पहनकर मैच देखने चला गया। सुबह चार बजे जब उसकी मां उसके लिए कुछ खाना बनाने आई, तो उन्होंने किचन के पीछे का दरवाया खुला पाया और तुरंत अपने पति को बुलाया।" दोनों ने एलेक्स को खोजा और उसे लापता पाया। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।


सुसाइड की है आशंका
पुलिस इस मामले की जानकारी मिलने के बाद खोजी कुत्ते के साथ पहुंची और वह नदी की तरफ भागा। कुछ गोताखोरों ने नदी में तलाश किया, लेकिन एलेक्स का शव नहीं मिला। एलेक्स अविवाहित था और निजी कंपनी में अकाउंटेंट का काम करता था।