नई दिल्ली।ट्यूनीशिया ने गुरुवार देर रात फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में मारडोविया एरिना में खेले गए ग्रुप-जी के अपने आखिरी मैच में पनामा को 2-1 से मात देकर टूर्नामेंट का अंत जीत के साथ किया।वहीं पहली बार विश्व कप में क्वालीफाई करने वाली पनामा इस बड़े टूर्नामेंट में एक भी जीत हासिल किए बिना विदाई ले रही है। वह इस विश्वकप में सिर्फ दो गोल कर पाई।यह ट्यूनीशिया की भी इस विश्व कप में पहली जीत है। उसने ग्रुप दौर का अंत तीन मैचों में दो हार एक जीत के साथ तीन अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहते हुए किया है। पनामा को तीनों मैचों में हार मिली और इसलिए वो चौथे स्थान पर रही।आइये देखते हैं फीफा टीवी के सौजन्य से यह वीडियो :-