29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FIFA 2022: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दी पुर्तगाल छोड़ने की धमकी!, क्या मोरक्को के खिलाफ मिलेगा मौका

FIFA 2022: रोनाल्डो को स्टार्टिंग-11 में शामिल नहीं किए जाने के बाद बवाल हो गया। कई फुटबाल पंडितों के साथ -साथ रोनाल्डो के फैंस भी टीम प्रबंधन के इस फैसले से नाराज़ नज़र आए। इसी बीच मीडिया में यह भी चल रहा है कि रोनाल्डो वर्ल्ड कप के बीच में पुर्तगाल टीम को छोड़ने की योजना बना रहे हैं।

2 min read
Google source verification
ronaldo.png

Cristiano Ronaldo FIFA world cup 2022: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 के आखिरी प्री-क्वार्टर फाइनल मुक़ाबले में पुर्तगाल के कप्तान और दिग्गज खियालड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को स्टार्टिंग-11 में नहीं रखा गया था। उनकी जगह युवा उनकी जगह स्ट्राइकर गोंसालो रामोस को मौका दिया गया। रामोस ने इस मौके को भुनाते हुए हैट्रिक लगाई थी और पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड के खिलाफ 6-1 से जीत दर्ज़ की थी।

रोनाल्डो को स्टार्टिंग-11 में शामिल नहीं किए जाने के बाद बवाल हो गया। कई फुटबाल पंडितों के साथ -साथ रोनाल्डो के फैंस भी टीम प्रबंधन के इस फैसले से नाराज़ नज़र आए। इसी बीच मीडिया में यह भी चल रहा है कि रोनाल्डो वर्ल्ड कप के बीच में पुर्तगाल टीम को छोड़ने की योजना बना रहे हैं। मैच के बाद पुर्तगाल के अखबार ने प्रकाशित किया गया कि रोनाल्डो ने टीम को बीच में छोड़कर जाने की धमकी दी है।

यह भी पढ़ें- डिफेंडिंग चैंपियन सहित 4 विश्व विजेता मैदान में, देखें क्वार्टर फाइनल का पूरा शेड्यूल


इस मामले में पुर्तगाली फुटबाल महासंघ (FPF) का बयान सामने आ गया है और महासंघ ने इस बात से इनकार किया है। महासंघ ने कहा, 'एफपीएफ स्पष्ट करता है कि टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने किसी भी समय कतर में रहने के दौरान राष्ट्रीय टीम को छोड़ने की धमकी नहीं दी। हर दिन रोनाल्डो राष्ट्रीय टीम के लिए रिकॉर्ड बना रहे हैं। उनका सम्मान किया जाना चाहिए।'

रोनाल्डो ने भी इन खबरों को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा ' उनकी टीम बाहरी ताकतों को तोड़ने के करीब है। हमारी बहादुर टीम विरोधियों से नहीं डरती है। हमारी टीम अपने सपनों को पूरा करने के लिए उतरेगी।' रोनाल्डो इस विश्व कप में चार मैचों में सिर्फ एक गोल कर सके हैं। वह लगातार पांच विश्व कप में गोल करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं। रोनाल्डो क्वार्टर फाइनल में धमाकेदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें- क्रिस्टियानो रोनाल्डो को बाहर कर रामोस ने टीम में बनाई जगह, फिर लगा डाली हैट्रिक

स्विट्जरलैंड के खिलाफ इस मुक़ाबले में कोच फर्नांडो सैंटोस ने उन्हें बेंच पर बिठाए रखा। रोनाल्डो को 73वे मिनट पर मैदान में उतारा था। रोनाल्डो 2008 के बाद पहली बार किसी मेजर इवेंट में पुर्तगाल के लिए शुरुआती एकादश में नहीं थे। 31 मैचों के बाद यह पहली बार था जब रोनाल्डो के बिना पुर्तगाल मैदान में उतरा था। उनकी गौरमौजूदगी में 39 वर्षीय डिफेंडर पेपे ने टीम की कप्तानी संभाली। पिछली बार भी 14 साल पहले स्विट्जरलैंड के ही खिलाफ शुरुआती एकादश में नहीं थे।

Story Loader