13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FIFA World Cup 2022: 12 साल की उम्र में अल्वारेज ने देखा था सपना, अब अपने आइडल मेसी के साथ खेलेंगे​ विश्व कप फाइनल​

विश्व कप सेमीफाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ जीत के हीरो रहे जूलियन अल्वारेज। अल्वारेज ने दो गोल दागे क्रोएशिया के लिखाफ 3-0 की जीत में। लियोनल मेसी ने दागा एक गोल।

2 min read
Google source verification
FIFA World Cup 2022: 12 साल की उम्र में अल्वारेज ने देखा था सपना, अब अपने आइडल मेसी के साथ खेलेंगे​ विश्व कप फाइनल​

FIFA World Cup 2022: 12 साल की उम्र में अल्वारेज ने देखा था सपना, अब अपने आइडल मेसी के साथ खेलेंगे​ विश्व कप फाइनल​


दोहा. 22 साल के जूलियन अल्वारेज ने 10 साल पहले सोचा भी नहीं था कि जिस स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी के साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए वे इतने जतन कर रहे हैं एक दिन वे उनके साथ फुटबॉल विश्व कप के फाइनल में खेलने उतरेंगे। विश्व कप के मंगलवार देर रात खेले गए सेमीफाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ अर्जेंटीना की 3-0 से जीत में हीरो बने अल्वारेज मेसी के बड़े प्रशंसक हैं। टीम के फाइनल में जगह बनाने के साथ ही अल्वारेज की मेसी के साथ 10 साल पुरानी वह तस्वीर वारयल हो गई है। उस समय अल्वारेज 12 साल के थे और उनका एक ही सपना था अर्जेंटीना के लिए विश्व कप खेलना।

भाइयों ने दिया स्पाइडर नाम
अल्वारेज फुटबॉल लेकर इतना तेजी से दौड़ते हैं कि लगता ही नहीं है कि वे दो पैरों से ही दौड़ रहे हैं, इसलिए उनके भाइयों ने उनका निक नेम स्पाइडर रखा था। अल्वारेज फुटबॉल के प्रति बेहद जुनूनी हैं। मैनचेस्टर सिटी की आधिकारिक वेबसाइट के पर दिए एक इंटरव्यू के दौरान अल्वारेज ने कहा था कि मैंने बचपन में ही तय कर लिया था कि मुझे अर्जेंटीना के लिए विश्व कप खेलना है और वह भी मेसी के साथ।

पूरा परिवार है मेसी का दीवाना
अल्वारेज बताते हैं कि लियोनल मेसी मेरे पूरे परिवार के लिए आदर्श फुटबॉलर हैं। मैं, मेरे पिता और भाई मेसी के दीवाने हैं। बचपन में मैं उनके हावभाव और चाल तक की नकल किया करता था। अब उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना किसी सपने से कम नहीं है। वे एक महान खिलाड़ी हैं और मुझे भी उनके नक्शेकदम पर चलना है।

मेसी के उत्तराधिकारी बनने को तैयार
मेसी स्पष्ट कर चुके हैं कि यह उनका अंतिम विश्व कप है, वहीं अल्वारेज अपना पहला विश्व कप खेल रहे हैं। अल्वारेज ने इस विश्व कप में जिस तरह अर्जेंटीना के आक्रमण की अगुवाई की है, उससे यह तय हो गया है कि वे भविष्य में मेसी के उत्तराधिकारी बनने को पूरी तरह से तैयार हैं। अल्वारेज ने जैसे ही दूसरा गोल दागा वैसे ही मेसी ने उन्हें गले से लगा लिया। फिर 69वें मिनट में अल्वारेज ने मेसी के पास पर गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।