30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व फुटबॉल कोच Sukhwinder Singh को ध्यानचंद पुरस्कार मिलने पर दिग्गजों ने दी बधाई

भूटिया ने कहा कि वह इस बात से काफी खुश हैं कि Sukhwinder Singh ने इस अवॉर्ड को जीता है। वह इस पुरस्कार के हकदार हैं। उन्हें बधाई।

2 min read
Google source verification
football_coach_sukhwinder_singh_nominated_for_dhyanchand_award.jpg

football coach Sukhwinder Singh nominated for Dhyanchand Award

नई दिल्ली : भारतीय फुटबॉल टीम (Indian Football Team) के पूर्व कोच सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh Coach) को भारतीय खेलों में विशेष योगदान के लिए खेलों में दिया जाने वाला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड ध्यानचंद पुरस्कार (Dhayanchand lifetime Achievement Award) के लिए चयनित किया गया है। इसके बाद फुटबॉल जगत के तमाम दिग्गजों ने उन्हें बधाइयां दी है। भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने सबसे पहले उन्हें इसके लिए बधाई दी और कहा कि वह इस पुरस्कार के हकदार है।

सुखविंदर ने ही दिया था पहला मौका

भूटिया ने कहा कि वह इस बात से काफी खुश हैं कि उन्होंने इस अवॉर्ड को जीता है। भूटिया ने कहा कि सुखी सर इस पुरस्कार के हकदार हैं। वह उन्हें बधाई देते हैं। उन्हें भारतीय कप्तान के रूप में पहला मैच खेलने का मौका उन्होंने ही दिया था। इसके लिए वह उनके हमेशा शुक्रगुजार रहेंगे।

रेनेडी सिंह ने भी की तारीफ

सुखविंदर सिंह के कोच रहते भारतीय सीनियर फुटबॉल टीम में डेब्यू करने वाले रेनेडी सिंह ने कहा कि वह भारत के सबसे सफल कोचों में से एक हैं। रेनेडी ने उन दिनों को याद करते हुए कहा कि जब उन्होंने राष्ट्रीय टीम में डेब्यू किया था, तब सुखविंदर सर ही कोच थे। उन्होंने टीम के प्रदर्शन को पूरी तरह बदल कर रख दिया था। उस समय हम मलेशिया जैसी कमजोर टीमों से भी हार जाया करते थे, लेकिन उनके निर्देशन में यूएई और उजबेकिस्तान जैसी मजबूत टीमों को कड़ी चुनौती देने लगे।

सुखविंदर की यह रहीं उपलब्धियां

सुखविंदर सिंह के कोच रहते भारत 2002 फीफा विश्व कप क्वालिफायर्स में एक अंक से क्वालिफाई करने से चूक गया था। वह 36 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के कोच रहे और उनकी कामयाबी का प्रतिशत 47.22 का रहा। अब उन्हें 29 अगस्त को ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। उनके कोच रहते भारत ने 1999 और 2009 में सैफ कप जीता था। इसके अलावा 1999 दक्षिण एशियाई खेलों में भी कांस्य पदक हासिल किया था।

Story Loader