28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

57 साल बाद फीफा इवेंट में हिस्सा लेगी टीम इंडिया,ये सभी खिलाडी रचेंगे इतिहास

आखिरकार वो घड़ी आ ही गई, जब ये तय हो गया है कि भारत के लिए 57 साल में पहली बार फीफा इवेंट में उतरने का इतिहास कौन-कौन से चेहरे रचने जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
FIFA,Indian FIFA U 17 World Cup,india football team,footbaal news,

नई दिल्ली।आखिरकार वो घड़ी आ ही गई, जब ये तय हो गया है कि भारत के लिए 57 साल में पहली बार फीफा इवेंट में उतरने का इतिहास कौन-कौन से चेहरे रचने जा रहे हैं। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) ने इंडिया कोल्ट्स के चीफ कोच लुइस नॉर्टन डि माटोस की तरफ से चुनी गई 21 सदस्यीय टीम को हरी झंडी दिखा दी है।

ये टीम ग्रुप-ए के ओपनिंग मैच में नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में यूएसए का मुकाबला करने के लिए उतरते ही अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम में अधिकतर चेहरे जनवरी-2017 में अचानक इस्तीफा देने वाले पिछले चीफ कोच निकोलई एडम के चुने हुए ही हैं।

नॉर्टन ने उनमें कुछ अन्य प्रतिभाशाली चेहरों को जगह देने की कोशिश की है। सबसे खास बात है इस टीम में शामिल किए गए दो एनआरआई यानि अनिवासी भारतीय खिलाड़ी।

आइए नजर डालते हैं टीम पर एक नजर...

पासपोर्ट में परदेश पर दिल में है देश
नमित देशपांडे
पोजिशन-डिफेंडर
निवासी- यूएसए
टीम में- महाराष्ट्र
्बैकग्राउंड- नमित जब 6 साल के थे तो उनका परिवार महाराष्ट्र से अमरीका चला गया था। उन्होंने वहीं पर फुटबॉल सीखी।

सन्नी धालीवाल
पोजिशन-गोलीकीपर
निवासी- कनाडा
टीम में- पंजाब
बैकग्राउंड-पंजाब के सनी का परिवार भी बचपन में टोरंटो चला गया था। उन्होंने टोरंटो एफसी एकेडमी में फुटबॉल सीखी। भारत के लिए खेलने को उन्होंने कनाडा की नागरिकता छोड़कर दोबारा भारतीय पासपोर्ट हासिल किया है।

कप्तान चुना अनोखे तरीके से
भारतीय टीम के कप्तान बनाए गए हैं अमरजीत सिंह कियाम
मिडफील्ड पोजिशन में खेलते हैं टीम में अमरजीत सिंह
सितंबर के शुरू में कोच ने टीम में मांगे थे कप्तान के आवेदन
टीम के सदस्यों ने एकतरफा वोट की थी अमरजीत सिंह के लिए

सबसे ज्यादा हैं मणिपुरी खिलाड़ी
08 खिलाड़ी चुने गए हैं मणिपुर से टीम में
3-3 खिलाडिय़ों ने पंजाब व बंगाल से बनाई है जगह
01 ही खिलाड़ी चुना गया है फुटबॉल पॉवरहाउस केरल से
2-2 खिलाड़ी हैं महाराष्ट्र, सिक्किम व कर्नाटक से टीम में

ये है भारतीय टीम
खिलाड़ी पोजिशन राज्य
सनी धालीवाल गोलकीपर पंजाब
धीरज सिंह गोलकीपर मणिपुर
प्रभुकिशन गिल गोलकीपर पंजाब
बोरिस सिंह डिफेंडर मणिपुर
जितेंद्र सिंह डिफेंडर बंगाल
अनवर अली डिफेंडर पंजाब
संजीव स्टालिन डिफेंडर कर्नाटक
हेनरी एंटोनी डिफेंडर कर्नाटक
नमित देशपांडे डिफेंडर महाराष्ट्र
अमरजीत सिंह मिडफील्डर मणिपुर
एन. मीतेई मिडफील्डर मणिपुर
सुरेश सिंह मिडफील्डर मणिपुर
अभिजीत एस. मिडफील्डर बंगाल
कोमल थाटल मिडफील्डर सिक्किम
लालेंगमाविया मिडफील्डर मणिपुर
जैक्सन सिंह मिडफील्डर मणिपुर
नांगदांबा एन. मिडफील्डर मणिपुर
राहुल कैनोली पी. मिडफील्डर केरल
मो. शाहजहां मिडफील्डर मणिपुर
रहीम अली फॉरवर्ड बंगाल
अनिकेत जाधव फॉरवर्ड महाराष्ट्र

हम हर मैच जीतने के लिए लड़ेंगे, हालांकि हमारे 5 प्रतिशत चांस ही जीतने के हैं। हम हौसला नहीं छोड़ेंगे और फुटबॉल में कुछ भी असंभव नहीं है।
लुइस नॉर्टन डि माटोस, भारतीय (पुर्तगाली) कोच