19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ISL सर पर, आइये देखे कैसे बढ़ा रहीं है टीमें दमखम

इंडियन सुपर लीग का चौथा सीजन शुरू होने जा रहा है। इस साल दो नई टीमों के आने से दर्शकों में उत्साह और बढ़ गया है।

4 min read
Google source verification

image

Kuldeep Panwar

Oct 17, 2017

isl

इंडियन सुपर लीग का चौथा सीजन शुरू होने जा रहा है। इस साल दो नई टीमों के आने से दर्शकों में उत्साह और बढ़ गया है। पहले 3 सीजन में केवल 8 टीम थी। इस सीजन में दो नई फ्रेन्चाइजी जमशेदपुर FC और बेंगलूरु FC शामिल होंगी। अब देखना होगा कि नई टीमों के आने से पुरानी टीमों पर कितना प्रेशर होगा। तैयारियां बड़ी जोर शोर से चल रही है। लगभग सारी टीमें विदेश में अभ्यास कर रही है।

isl

अभिनेता अभिषेक बच्चन द्वारा खरीदी गई चेन्नइयिन FC पिछले साल कुछ खास नहीं कर पाई। बिक्रमजीत सिंह और धनचंद्र सिंह जैसे स्टार खिलाड़ी होने के बाद भी 15 अंक के साथ सातवे नंबर पर रही। पूरी लीग में चेन्नइयिन सिर्फ 3 ही मैच जीत पाई थी।

isl

इन दिनों चेन्नइयिन FC थाईलैंड में अपनी ट्रेनिंग कर रही है। कोच जॉन ग्रेगोरी के मुताबिक, टीम यहां 4 फ्रेंडली मैच खेलेगी और 3 हफ्ते बाद 2 नवम्बर को भारत वापस लौटेगी। चेन्नइयिन FC का पहला मैच उनके ही होम ग्राउंड मै 19 नवम्बर को गोवा FC के साथ है।

isl

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की केरला ब्लास्टर्स FC पिछले सीजन में रनर अप थी। फाइनल में उन्हें एटलेटिको डि कोलकाता के हाथो शिकस्त झेलनी पड़ी थी। तीनो सीजन में केरला ब्लास्टर्स FC का परफॉरमेंस बहुत अच्छा रहा है। दो बार केरला ब्लास्टर्स FC फाइनल में पहुंची है, लेकिन दोनों ही बार उन्हें एटलेटिको डि कोलकाता के हाथो मुंह की खानी पड़ी।

isl

इस सीजन में केरला ब्लास्टर्स FC के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्विता जमशेदपुर FC से होगी। केरला ब्लास्टर्स FC के हेड कोच स्टीव कोप्पल और असिस्टेंट इश्फाक अहमद पहले ही जमशेदपुर FC में शामिल हो चुके है। उनके स्टार खिलाड़ी हाईटियन विंगर केरवेंस के साथ ही बहुत सारे केरला ब्लास्टर्स FC के खिलाड़ी जमशेदपुर FC में शामिल हो चुके है।

isl

इस बार गोवा FC से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। पॉइंट्स टेबल में 2014 में दूसरे और 2015 में पहले नंबर पर रहने वाली गोवा FC 2016 में सबसे नीचे रहीं थी।

isl

इन दिनों गोवा FC स्पेन में ट्रेनिंग कर रहीं है। अब तक की ट्रेनिंग से हेड कोच सर्जिओ लोबेरा काफी खुश नज़र आ रहे है। गोवा का पहला ही मैच चेन्नइयिन FC के साथ है जो पिछले सीजन में गोवा से सिर्फ एक पायदान ऊपर थी। नारायण दस और ब्रैंडन फर्नांडेस जैसे खिलाड़ियों से लैस इस टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

isl

दिल्ली डायनामोस 5 जीत और 6 ड्रॉ के साथ पिछले सीजन में तीसरे नंबर पर था। टीम में एक्सपीरियंस और यंग दोनों खिलाड़ी बराबर है। टीम के पास प्रीतम कोतल, एल्बिनो गोम्स और रोमियो फर्नांडेस जैसे अच्छे और काबिल खिलाड़ी है।

isl

दिल्ली डायनामोस इन दिनों 41 दिनों के ट्रेनिंग सेशन के लिए स्पेन और क़तर के दौरे पर है। टीम के हेड कोच मिगुएल एंजेल पुर्तुगाल है। पुर्तुगाल का मानना है टीम बहुत स्ट्रांग है और इस सीजन में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

isl

पिछले तीन सीजन में पुणे FC कुछ खास नहीं कर पाई है। पिछलने 3 सीजन में एक भी बार पुणे सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई है। पुणे इन दिनों अपने नए कोच रंको पोपोविच के साथ ट्रेनिंग सेशन में व्यस्त है। कोच पोपोविच का मानना है इस बार वह पॉइंट्स टेबल के टॉप में रहेंगे।

isl

इस साल अपना डेब्यू करने वाली जमशेदपुर FC अभी से चर्चा में है। उनके और केरला ब्लास्टर्स के बीच होने वाली नोक झोक किसी से नहीं छुपी है चाहे वो स्टार खिलाड़ी हाईटियन विंगर केरवेंस को ले कर हो या हेड कोच को लेकर। अब देखना होगा जमशेदपुर FC मैदान में क्या करती है। केरला FC को दो बार फाइनल में पहुंचने वाले कोच स्टीव कोप्पल क्या जमशेदपुर को भी सेमीफइनल तक पंहुचा पाएंगे ?