लियोनल मेसी ने दागा ऐसा गोल, देख फटी रह जाएंगी आंखें
लियोनल मेसी के बेहतरीन प्रदर्शन की मदद से फ्रेंडली मुक़ाबले में एल्बीसेलेस्टेस ने होंडुरास को 3-0 से हरा दिया। 35 वर्षीय मेसी ने इस मैच में दो गोल दागे और एक गोल के लिए लुटारो मार्टिनेज को असिस्ट किया। इस दौरान मेसी ने एक बेहतरीन चिप शॉट मारते हुए अपना दूसरा गोल दागा था। उनके इस गोल का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गया है।