
फीफा विश्व कप विजेता टीम अर्जेंटीना और उसके स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी 14 साल के लंबे अंतराल के बाद भारत आएंगे। केरल के खेलमंत्री वी अब्दुरहीमन ने बुधवार को बताया कि मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम अगले साल एक अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए राज्य का दौरा करेगी। अब्दुरहीमन ने कहा, यह मैच केरल सरकार आयोजित कराएगी। मेसी अंतिम बार 2011 में भारत आए थे, तब अर्जेंटीना और वेनेजुएला के बीच अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेला गया था।
अर्जेंटीना और वेनेजुएला के बीच 2 सितंबर, 2011 को खेला गया वह मैच मेसी की टीम ने 1-0 से जीता था। मेसी के असिस्ट पर निकोलस ओटामेंडी ने निर्णायक गोल दागा था। तब मेसी ने भारत दौरे की काफी तारीफ की थी और कहा था कि इसने उनके दिल पर गहरी छाप छोड़ी है।
मेसी के अलावा डेविड बेकहम, पेले, डिएगो माराडोना, ओलिवर कान, जिनेदिन जिदान और एमिलियो मार्टिनेज जैसे फुटबॉल दिग्गज भी भारत का दौरा कर चुके हैं। मार्टिनेज फिलहाल अर्जेंटीना टीम के गोलकीपर हैं और अगर टीम अपनी पूरी क्षमता के साथ आती है तो मार्टिनेज फिर से भारत का दौरा करेंगे।
Published on:
21 Nov 2024 08:50 am
बड़ी खबरें
View Allफुटबॉल
खेल
ट्रेंडिंग
