29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लिवरपूल बनी इस सीजन यूरोप की सबसे सफल टीम

लिवरपूल इस सीजन में विभिन्न टूर्नामेंटों में 40 में से 30 मैच जीतकर यूरोप की सबसे सफल टीम रही है। वहीं, इंग्लिश प्रीमियर लीग में उसने 25 में से 18 मैचों में जीत दर्ज की है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Feb 18, 2025

Liverpool Football Club

लुइस डियाज और मोहम्मद सालाह के गोल से लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग के मैच में वॉल्वरहैम्प्टन को 2-1 से हरा दिया। इसके साथ ही लिवरपूल इस सीजन यूरोप की सबसे सफल फुटबॉल टीम बन गई है। यूरोप की सभी बड़ी पांच फुटबॉल लीग में से लिवरपूल ने 40 में से 30 मैच जीतकर शीर्ष पर जगह बनाई है, इस दौरान उसने छह मैच ड्रॉ खेले हैं, जबकि चार हारे हैं। इस बीच वॉल्वरहैम्प्टन की यह लिवरपूल के खिलाफ खेले 22 मैचों में 18वीं हार है।

एनफील्ड स्टेडियम में सालाह के 101 गोल

सालाह ने मैच के 37वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला, इसके साथ ही एनफील्ड स्टेडियम में उनके 101 गोल पूरे हो गए। प्रीमियर लीग इतिहास में एक स्टेडियम में सर्वाधिक गोल करने वाले वे तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे आगे सजियो एगुएरो (एतिहाद स्टेडियम, 106 गोल) और थिएरे हैनरी (हाइबेरी स्टेडियम, 116 गोल) हैं।

Story Loader