
लुइस डियाज और मोहम्मद सालाह के गोल से लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग के मैच में वॉल्वरहैम्प्टन को 2-1 से हरा दिया। इसके साथ ही लिवरपूल इस सीजन यूरोप की सबसे सफल फुटबॉल टीम बन गई है। यूरोप की सभी बड़ी पांच फुटबॉल लीग में से लिवरपूल ने 40 में से 30 मैच जीतकर शीर्ष पर जगह बनाई है, इस दौरान उसने छह मैच ड्रॉ खेले हैं, जबकि चार हारे हैं। इस बीच वॉल्वरहैम्प्टन की यह लिवरपूल के खिलाफ खेले 22 मैचों में 18वीं हार है।
सालाह ने मैच के 37वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला, इसके साथ ही एनफील्ड स्टेडियम में उनके 101 गोल पूरे हो गए। प्रीमियर लीग इतिहास में एक स्टेडियम में सर्वाधिक गोल करने वाले वे तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे आगे सजियो एगुएरो (एतिहाद स्टेडियम, 106 गोल) और थिएरे हैनरी (हाइबेरी स्टेडियम, 116 गोल) हैं।
Updated on:
18 Feb 2025 09:52 am
Published on:
18 Feb 2025 09:51 am

बड़ी खबरें
View Allफुटबॉल
खेल
ट्रेंडिंग
