
Liverpool vs Lille: लिवरपूल ने दबदबा कायम रखते हुए यहां खेले गए चैंपियंस लीग फुटबॉल मुकाबले में लिली को 2-1 से शिकस्त दी। लिवरपूल ने अजेय रेकॉर्ड कायम रखते हुए लगातार सातवीं जीत दर्ज की और शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
लिवरपूल के लिए पहला गोल मोहम्मद सालाह ने 34वें मिनट में दागा। जोनाथन डेविड के गोल से लिली ने स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। लेकिन 67वें मिनट में हार्वी इलियोट ने गोल करके लिवरपूल को 2-1 से अजेय बढ़त दिला दी।
Barcelona vs Benfica: बार्सिलोना ने चैंपियंस लीग में पिछडने के बाद जोरदार वापसी की और बेनफिका के खिलाफ कड़े मुकाबले में 5-4 से जीत दर्ज की। बेनफिका के लिए वेंगेलिस पाव्लीडियास ने हैट्रिक लगाई लेकिन उनकी मेहनत पर पानी फिर गया।
वहीं, बार्सिलोना के लिए रॉबर्ट लेवांदोवस्की और राफिन्हा ने दो-दो गोल दागे। बार्सिलोना सात में से छह मैच जीत दूसरे पायदान पर है। बेनफिका सात मैचों में तीन जीत व तीन हार से 18वें नंबर पर है।
Updated on:
22 Jan 2025 09:37 pm
Published on:
22 Jan 2025 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allफुटबॉल
खेल
ट्रेंडिंग
