
कमाई के मामले में जल्दी ही रोनाल्डो को पीछे छोड़ देंगे मेसी
नई दिल्ली. फीफा विश्व कप 2022 की विजेता टीम अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी इन दिनों सबकी आंखों का तारा बने हुए हैं। विश्व कप जीतने के बाद से ही स्टार स्ट्राइकर मेसी के पास स्पॉन्सर्स की बाढ़ आ गई है। एक ताजा रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि मेसी जल्द ही कमाई के मामले में पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ सकते हैं। इंस्टाग्राम पर किसी ब्रांड से संबंधित पोस्ट डालने से रोनाल्डो 16.61 करोड़ रुपए कमाते हैं, वहीं मेसी विश्व कप से पहले तक प्रति पोस्ट 14.72 करोड़ रुपए तक कमाते थे। इस मामले में भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं।
इंस्टाग्राम पर सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी
क्रिस्टियानो रोनाल्डो, 16.61 करोड़
लियोनल मेसी, 14.72 करोड़
विराट कोहली, 08.85 करोड़
नेमार, 07.34 करोड़
लेबोर्न जेम्स, 05.34 करोड़
(नोट: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी ब्रांड से संबंधित पोस्ट से होने वाली कमाई रुपए में)।
--------------------------------
विश्व कप जीत के बाद बढ़े स्पॉन्सर्स
कतर में संपन्न हुए फीफा विश्व कप फाइनल में फ्रांस पर रोमांचक जीत के बाद से ही मेसी के स्पॉन्सर्स लगातार बढ़े हैं। इस दौरान उन्होंने कई ब्रांड्स से जुड़ी पोस्ट अपने अकाउंट पर शेयर की है। इससे उनकी कमाई में बड़ा इजाफा हुआ है।
रोनाल्डो को हो सकता है नुकसान
उधर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल में यूरोपीय क्लब के बजाय सऊदी अरब के क्लब अल नासर से 2025 तक का करार किया है, जिससे उनके कुछ प्रशंसक खुश नहीं हैं। हालांकि रोनाल्डो को अल नासर से प्रति वर्ष 17 अरब से ज्यादा की कमाई होगी, लेकिन सऊदी जाने से उनकी ब्रांड वेल्यू में कुछ कमी आ सकती है। इसका सीधा फायदा मेसी को मिलेगा।
हाल में बनाया था रेकॉर्ड
विश्व कप जीतने के बाद मेसी ने इंस्टाग्राम पर सर्वाधिक लाइक की जाने वाली तस्वीर का रेकॉर्ड भी बनाया था। उनकी विश्व कप ट्रॉफी उठाने वाली तस्वीर ने 75 मिलियन लाइक्स का आंकड़ा छुआ था। रोनाल्डो और मेसी के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स के बारे में बात करें तो इसमें रोनाल्डो 529 मिलियन फॉलोवर्स के साथ काफी आगे दिखाई देते हैं। वहीं मेसी से इंस्टाग्राम पर 415 फॉलोवर्स हैं।
Published on:
07 Jan 2023 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allफुटबॉल
खेल
ट्रेंडिंग
