12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FIFA 2018 : मेक्सिको को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद

रूस में 14 जून से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए मेक्सिको को ग्रुप-एफ में जर्मनी, स्वीडन और दक्षिण कोरिया के साथ शामिल किया गया है।

2 min read
Google source verification
fifa

FIFA 2018 : मेक्सिको को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद

नई दिल्ली। पिछले छह संस्करणों में अंतिम-16 दौर का सफर कर बाहर होने वाली मेक्सिको टीम इस बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद से फीफा विश्व कप में कदम रखेगी। मेक्सिको ने 32 साल पहले क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। मेक्सिको को विश्वास है कि वह मिडफील्डर इर्विंग लोजानो और फारवर्ड कार्लोस वेला के दम पर इस बार अंतिम-8 में प्रवेश हासिल कर लेगी। रूस में 14 जून से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए मेक्सिको को ग्रुप-एफ में जर्मनी, स्वीडन और दक्षिण कोरिया के साथ शामिल किया गया है।

मौजूदा विजेता जर्मनी के होते हुए ग्रुप स्तर पर शीर्ष स्थान हासिल कर पाना मेक्सिको के लिए थोड़ा मुश्किल होगा। इसके अलावा, दक्षिण कोरिया का भी दावा है कि वह इस टूर्नामेंट में अलग रणनीति के साथ उतरेगी और इसकी भनक वह किसी अन्य टीम को भी नहीं लगने देगी। ऐसे में मेक्सिको को मनोवांक्षित परिणाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। पिछले छह संस्करणों में उसे अंतिम-16 दौर में हारकर बाहर होना पड़ा है। केवल दो संस्करणों (1970 और 1986) में उसने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।

मुख्य कोच जुआन कार्लोस ओसोरियो के मार्गदर्शन में अच्छा प्रदर्शन करते हुए मेक्सिको ने कोनकाकैफ में ग्रुप स्तर में पहले स्थान पर रहते हुए विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था। अपने पांच मैचों में से मेक्सिको ने दो में जीत हासिल की थी, उसके दो मैच ड्रॉ रहे थे और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा था। मेक्सिको की सबसे बड़ी कमजोरी उसका मिडफील्ड है। इसके अलावा, उसे फुल बैक में भी अच्छे खिलाड़ियों की जरूरत है, जो मिगुएल लेउन के साथ अच्छी साझेदारी कर खेल सकें। हालांकि, यूरोप में अपने पहले सीजन के साथ ही पीएसवी क्लब में मुख्य खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले इर्विंग और लॉस एंजेलिस क्लब के खिलाड़ी कार्लोस टीम की मजबूती बनकर उबरे हैं।

कार्लोस ने मेक्सिको के साथ 2010 फीफा विश्व कप में भी हिस्सा लिया था। उन्हें 2005 में फीफा अंडर-17 विश्व कप में का पुरस्कार हासिल किया था, लेकिन इर्विंग का यह राष्ट्रीय फुटबाल टीम के साथ पहला विश्व कप है। इर्विग ने मेक्सिको के लिए कनाडा के खिलाफ क्वालीफाइंग स्तर पर खेले गए मैच में गोल दागा था। यह राष्ट्रीय टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनका पहला गोल था। कोच जुआन ने फीफा विश्व कप के लिए 28 सदस्यीय प्रारंभिक टीम की घोषणा की है। इसमें इन दोनों खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसके अलावा, कप्तान आंद्रेस गुआर्डाडो से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

फीफा विश्व कप से पहले मेक्सिको की टीम डेनमार्क और स्कॉटलैंड के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलेगी। इसके बाद 17 जून को मौजूदा विजेता जर्मनी के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से वह फीफा विश्व कप का आगाज करेगी। ग्रुप स्तर के मैचों में मेक्सिको अगर दूसरे स्थान पर कब्जा जमा पाने में कामियाब रहता है, तो अंतिम-16 दौर में उसका सामना छठे विश्व कप खिताब जीतने के लिए उत्सुक ब्राजील की मजबूत टीम से हो सकता है और ऐसे में उसके के लिए क्वार्टर फाइनल का सफर तय करना बेहद मुश्किल हो जाएगा।

मेक्सिको टीम : ग्वीलेर्मो ओचोआ, जेसुस कोरोना, अल्फ्रेडो तालावेरा, डिएगो राएस, हेक्टर मोरेनो, मिगुएल लेउन, कार्लोस सेल्सेडो, एडसन अल्वारेज, नेस्टर अराजुओ, जेसुस गलाडरे, हुगो अयाला, राफेल माक्र्वेज, जोनाथन दोस सांतोस, आंद्रेस गुआर्डाडो, हेक्टर हरेरा, मार्को फाबियान, जेवियर अक्वीनो, जोनाथन गोंजालेज, जेसुस मोलीना, टेकाटीटो कोरोना, इर्विग लोजानो, चिचारितो हर्नादेज, राउल जिमेनेज, कार्लो वेला, जेवियर अकीनो, जुर्गेन डाम और गियोवानी डोस सांतोस।