7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

न्यूकैसल यूनाइटेड ने 70 साल बाद खत्‍म किया खिताबी सूखा, लीग कप फाइनल में लिवरपूल को 2-1 से दी शिकस्त

Newcastle United vs Liverpool Final: न्यूकैसल यूनाइटेड ने लीग कप के फाइनल में लिवरपूल को 2-1 से शिकस्त देते 70 साल बाद खिताब जीता है। न्यूकैसल यूनाइटेड के लिए डेन बर्न और एलेक्जेंडर इसाक ने गोल किए।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Mar 18, 2025

Newcastle United vs Liverpool Final: न्यूकैसल यूनाइटेड ने 70 साल का खिताबी सूखा समाप्त करते हुए लंदन में खेले गए लीग कप फाइनल में लिवरपूल को 2-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। न्यूकैसल की ओर से डेन बर्न ने 45वें और एलेक्जेंडर इसाक ने 52वें मिनट में गोल किए। लिवरपूल की टीम पूरे मैच में दबाव में दिखी, उसकी ओर से एकमात्र गोल फेडेरिको चिएसा ने स्टॉपेज टाइम में किया। न्यूकैसल ने 70 साल बाद घरेलू टूर्नामेंट में खिताब जीता है। इससे पहले टीम ने 1955 में एफए कप जीता था।

सात मिनट के भीतर दो गोल

पहले हाफ के अंतिम मिनट में बर्न ने दमदार हेडर के जरिए गोल कर अपनी टीम का खाता खोला। उसके बाद दूसरे हाफ के शुरुआत में ही इसाक ने टीम का स्कोर 2-0 कर दिया। इस तरह न्यूकैसल ने सात मिनट के भीतर ही मजबूत बढ़त हासिल कर ली।

इस बार नहीं गंवाया मौका

दो साल पहले न्यूकैसल को लीग कप के फाइनल में मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार उन्होंने इस सुनहरे मौके को हाथ से नहीं जाने दिया। न्यूकैसल के कप्तान ब्रूनो गिमारेस ने ट्रॉफी उठाने से पहले कहा, यह जीत हमारे प्रशंसकों के लिए है। जब मैं यहां आया था, तो मैंने कहा था कि मैं इतिहास में अपना नाम दर्ज कराना चाहता हूं, और अब हम कह सकते हैं कि हम चैंपियन हैं।

थके हुए दिखे लिवरपूल के खिलाड़ी

लिवरपूल की टीम इस मैच में फीकी नजर आई और पेरिस सेंट-जर्मेन से चैंपियंस लीग में पेनल्टी शूटआउट में हारने के बाद पूरी तरह थकी हुई दिखी। लिवरपूल के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सालाह पहली बार 90 मिनट तक खेलने के बावजूद न तो कोई शॉट ले सके और न ही कोई मौका बना सके। लिवरपूल के मैनेजर अर्ने स्लॉट ने स्वीकार किया कि यह निराशाजनक प्रदर्शन था। न्यूकैसल ने वही किया जो वह चाहता था और वे इस जीत के हकदार थे।