
4.91 खरब रुपए में बिकेगी एनएफएल की वाशिंगटन कमांडर्स।
Worlds Most Expensive Sports Team : अमरीका की नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) की टीम वाशिंगटन कमांडर्स अब जल्द बिकने वाली है। शनिवार को प्रसारित एक रिपोर्ट के अनुसार, वाशिंगटन कमांडर्स के सह-मालिक डैन स्नाइडर ने अमरीकी निवेशक जोश हैरिस के नेतृत्व वाले एक समूह को रेकॉर्ड सौदे में एनएफएल फ्रेंचाइजी बेचने पर सहमति व्यक्त की है। रिपोर्ट के तहत, यह सौदा लगभग 4.8 बिलियन पाउंड (4.91 खरब रुपए) का बताया गया है। इससे, यह सबसे महंगी बिकने वाली दुनिया की स्पोट्र्स टीम बन जाएगी।
1999 में 61.69 अरब रुपए में खरीदी थी टीम
वाशिंगटन कमांडर्स टीम को स्नाइडर और उनकी पत्नी तान्या ने 1999 में 61.69 अरब रुपए में खरीदा था। स्नाइडर टीम के मालिक हैं जबकि तान्या टीम की सीईओ हैं। हैरिस ग्रुप में नेशनल बास्केटबॉल लीग (एनबीए) के दिग्गज खिलाड़ी मैजिक जॉनसन और बिलिनियर्स मिचेल रालेस भी हैं।
ग्रुप के पास कई अन्य टीम भी हैं
हैरिस ग्रुप के पास एनबीए में फिलाडेलफिया, एनएचएल में आइस हॉकी टीम न्यू जर्सी डेविल्स, एनएफएल में पिट्सबर्ग स्टीलर्स और प्रीमियर फुटबॉल क्लब क्रिस्टल पैलेस में मालिकाना हक है।
यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद टीम बेचनी पड़ रही
वाशिंगटन कमांडर्स फ्रेंचाइजी कई आरोपों में घिरी है और इस कारण इसे बेचने का फैसला किया गया है। फ्रेंचाइजी मालिक स्नाइडर्स के कार्यकाल के दौरान टीम की संस्कृति, काम करने की खराब स्थिति और यौन उत्पीडन के आरोप लगे। एक अमरीकी रिपोर्ट में पाया गया कि टीम और एनएफएल ने दशकों के यौन दुराचार को कवर किया था। 79 पन्नों की रिपोर्ट में कहा गया है कि 58 वर्षीय व्यवसायी डैन स्नाइडर नेकार्यस्थल पर कदाचार की अनुमति दी और इसमें भाग लिया। यही नहीं, वे पीडि़तों को डराने और उन्हें चुप रहने के बदले पैसा देने के काम में भी शामिल रहे।
यह भी पढ़ें : पूरन और मांकड़ की विस्फोटक पारी, लखनऊ ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया
इस डील से काफी खुश हैं : स्नाइडर
हम जोश हैरिस और उनके सहयोगियों के प्रभावशाली समूह के साथ कमांडर्स फ्रेंचाइजी की बिक्री के लिए एक समझौते पर पहुंचकर बहुत खुश हैं। हमें इस लेन-देन के जल्द पूरा होने और आने वाले वर्षों में टीम के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं।
फैक्ट फाइल
- 32 कुल टीमें एनएफएल लीग में खेलती हैं
- 16वें नंबर पर रही थी टीम पिछले सीजन में
यह भी पढ़ें :प्रभसिमरन के शतक और हरप्रीत की घातक गेंदबाजी के सामने दिल्ली ने टेके घुटने
Published on:
14 May 2023 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allफुटबॉल
खेल
ट्रेंडिंग
