
Real Madrid Breach Billion-Euro Revenue: स्पेन के शीर्ष फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड के लिए साल 2023-24 मैदान के अंदर और बाहर बेहद ही शानदार रहा। क्लब ने इस सीजन दो बड़े खिताब ला लीगा व चैंपियंस लीग अपने नाम किए और इसका फायदा उसे रेवेन्यू में मिला। रिचर्स एजेंसी डेलॉइट के अनुसार रियाल मैड्रिड ने 2023-24 में 1.05 बिलियन यूरो (9454 करोड़ रुपए) का रेवेन्यू कमाया। इसके साथ ही रियाल मैड्रिड फुटबॉल इतिहास में 01 बिलियन यूरो का रेवेन्यू कमाने वाला पहला क्लब बन गया है।
दूसरे स्थान पर मैनचेस्टर सिटी :
सर्वाधिक रेवेन्यू कमाने वाले फुटबॉल क्लबों की सूची में इंग्लैंड का क्लब मैनचेस्टर सिटी 708 मिलियन यूरो के साथ दूसरे स्थान पर है। मैनचेस्टर सिटी ने पिछले साल लगातार चौथी बार इंग्लिश प्रीमियर लीग खिताब जीता था। इसके अलावा उसने क्लब वल्र्ड कप और यूरोपियन सुपर कप भी अपने नाम किया था।
ये भी जानें…
-85,299 करोड़ रुपए का रेवेन्यू शीर्ष 20 क्लबों ने पिछले साल कुल कमाया
-06 फीसदी की कुल बढ़ोतरी हुई रेवेन्यू में, पिछले साल के मुकाबले
-09 क्लब सर्वाधिक इंग्लिश प्रीमियर लीग के हैं शीर्ष 20 क्लबों में
इन पांच क्लबों ने कमाया सर्वाधिक रेवेन्यू
- रियाल मैड्रिड (स्पेन) 9454 करोड़ रुपए
- मैनटेस्टर सिटी (इंग्लैंड) 6374 करोड़ रुपए
- पेरिस सेंट जर्मेन (फ्रांस) 6132 करोड़ रुपए
- मैनचेस्टर यूनाइटेड (इंग्लैंड) 5863 करोड़ रुपए
- बायर्न म्यूनिख (जर्मनी) 5818 करोड़ रुपए
Published on:
24 Jan 2025 07:21 am
बड़ी खबरें
View Allफुटबॉल
खेल
ट्रेंडिंग
