26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रियल मेड्रिड के खिलाडी मार्क असेंसिओ के शानदार प्रयास के बाबजूद मेड्रिड vs वालेंसिया का मैच ड्रा

स्पेनिश लीग के दौरान दो दिग्गज टीम रियल मेड्रिड और वालेंसिया के बीच का मैच ड्रा हो गया है।

2 min read
Google source verification
Real madrid

Real madrid

नई दिल्ली ।स्पेनिश लीग के दौरान दो दिग्गज टीम रियल मेड्रिड और वालेंसिया के बीच का मैच ड्रा हो गया है। इन दोनों टीम के बीच 27 अगस्त को सेंटिआगो बरनबेऊ के मैदान पर मैच खेला गया था । स्पेनिश लीग के खिलाडी मार्क असेंसिओ
के शानदार परफॉरमेंस और प्रयासों के बाबजूद वेलेंशिया टीम ने मैच को 2 -2 से ड्रा कर दिया। खेल शुरू होते ही पहले 10 मिनट में रियल मेड्रिड की टीम वेलेंशिया की टीम पर हावी हो गयी मार्क असेंसिओ के शानदार प्रदर्शन से वेलेंशिया को कड़ी टक्कर मिली लेकिन जल्द ही कार्लोस सोलर के प्रयास से मैच ने करवट बदला और मुकाबला ड्रॉ हो गया ।

घरेलू मैच में मेड्रिड को खला रोनाल्डो की कमी -
गौरतलब है कि स्पेनिश लीग में रियल मेड्रिड की टीम वालेंसिया के खिलाफ रविवार रात को अपना पहला घरेलू मैच खेली । हालांकि, इस मैच में वह अपने स्टार खिलाड़ियों क्रिस्टियानो रोनाल्डो और डिफेंडर सर्गियो रामोस के बगैर मैदान पर उत्तरी । रोनाल्डो और रामोस दोनों ही निलंबन के कारण इस मैच में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाए । इसके अलावा, क्लब के युवा खिलाड़ी जेसुस वालेजो भी निलंबन के कारण टीम के साथ शामिल नहीं हो पाए ।इसके बाबजूद टीम कि तरफ से मार्क असेंसिओ ने खेल के पहले राउंड में अपने शानदार प्रदर्शन के ताकत पर पुरे स्थिति को बदल कर रख दिया । लेकिन विपक्षी टीम के जबाबी आक्रमण ने खेल को ड्रा होने के लिए मजबूर कर दिया ।

गेम ड्रा होने पर मेड्रिड प्रमुख का बयान -
मेड्रिड टीम ने इस मैच के ड्रा होते ही दो पॉइंट्स को गंवा दिया है । इसके साथ ही लगातार आठ गेम में अपराजय रही मेड्रिड टीम के जीत का शील शिला ख़त्म हो गया है । मेड्रिड टीम प्रमुख ने अपने बयान में कहा कि मैं इस परिणाम से खुश नहीं हूं ,हालांकि खिलाडियों का प्रदर्शन शानदार रहा है, फुटबॉल में आप हमेशा नहीं जीतते हैं । मैं अपने खिलाडियों कि प्रदर्शन से बेहद खुश हूं ,लेकिन हमने 2 पॉइंट्स गंवाया है । ये बात खेल समाप्ति कि बाद ज़िनेदिन जिदने ने कही ।