26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फीफा अर्वाड शो में दिखा रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड का बेबी बंप, तस्वीरों में देखें प्रोग्राम की रौनक

फीफा अवार्ड शो के दौरान क्रिस्टियानो रोनाल्डो पूरे परिवार के साथ नजर आए। इस दौरान उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जीना रोड्रिग्ज का बेबी बंप भी दिखा। Ronaldo’s

2 min read
Google source verification
rolando girlfriend

ये दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड है- जॉर्जीना रोड्रिग्ज। फीफा अवार्ड शो में जॉर्जीना रोनाल्डो के साथ पहुंची।

rolando with messi

फुटबाल को दो दिग्गज एक साथ। रियल मेड्रिड के रोनाल्डो और बार्सिलोना के लियोनेल मेसी। दोनों अपने-अपने जगह पर सुरमा है।

rolando girlfriend

ये है रोनाल्डो की प्यारी फैमिली। रोनाल्डो और उनकी गर्लफ्रेंड। साथ में है उनका बेटा रोनाल्डो जूनियर।

rolando girlfriend

प्रोग्राम के दौरान मेसी और रोनाल्डो एक साथ एक ही लाइन में बैठें।

rolando girlfriend

इस तस्वीर में आप साफ देख सकते है कि प्रोग्राम कितना भव्य था।

rolando

रोनाल्डो को साल 2017 के लिए बेस्ड फुटबॉलर चुना गया। वे पांचवीं बार बेस्ड फुटबॉलर बने हैं।

rolando

अपने नाम का ऐलान होने के बाद रोनाल्डो जब मंच पर पहुंचें तो मंचासीन लोगों का सादर अभिनंदन भी किया।

rolando with messi

अपने बेटे रोनाल्डो जूनियर को लियोनेल मेसी से मिलवाते रोनाल्डो।

rolando

पांचवीं बार बेस्ड फुटबॉलर बनने के बाद मिली ट्रॉफी को चुमते रोनाल्डो।

rolando

प्रोग्राम के दौरान मौजूद लोग रोनाल्डो से मिलने भी पहुंचे।

rolando girlfriend

ये रहा रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जीना रोड्रिग्ज का बेबी बंप।